देहरादून। कोरोनेशन जिला अस्पताल में रक्तदाता दिवस के मौके पर शपथ समारोह और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सीएमएस डॉ शिखा जंगपांगी की अध्यक्षता में वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डा. रितु खेतान और ईएमओ डॉ मनीष शर्मा ने व्याख्यान दिया। उन्होंने रक्तदान के महत्व बताए। कहा कि रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है और रक्तदान से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है।
इससे कमजोरी नहीं आती, बल्कि व्यक्ति कई बीमारियों से दूर रहता है। सभी डॉक्टरों एव स्टाफ को रक्तदान की शपथ दिलाई गई। अन्य वक्ताओं ने स्वेच्छिक रक्तदान के लिए सभी को प्रेरोत किया गया। जिसमें मरीजो के तीमारदारों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान डॉ आरसीएस पंवार, डॉ डीपी जोशी, डॉ कुश एरन, डॉ मनोज शर्मा, डॉ कोहली, डा. निखिल कुमार, पीआरओ प्रमोद पंवार एएनएस पूनम गौतम आदि थे।