नई दिल्ली l रूस ने गुरुवार की सुबह में यूक्रेन पर हमला करने का ऐलान कर दिया. यह खबर आने के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. सेंसेक्स (BSE Sensex) कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर बाद 1,600 अंक गिर गया. एक समय सेंसेक्स का नुकसान 2000 अंक से भी ज्यादा हो चुका था. इससे सबसे ज्यादा नुकसान शेयर मार्केट के इन्वेस्टर्स का हुआ. आज बाजार खुलने के बाद चंद मिनटों में ही इन इन्वेस्टर्स के 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा हो गए.
सात दिनों में डूबे इतने पैसे
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप कल बाजार बंद होने के बाद 256 लाख करोड़ रुपये था. यह आज बाजार की गिरावट के बाद कम होकर 246 करोड़ रुपये से भी नीचे आ गया है. इस तरह देखें तो आज इन्वेस्टर्स 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के नुकसान में हैं. यूक्रेन और रूस का विवाद बढ़ने के बाद से बाजार आज लगातार सातवें दिन नुकसान में है. इन सात दिनों में इन्वेस्टर्स 16 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा गंवा चुके हैं.
चारों तरफ बिकवाली का आलम
आज बाजार में बिकवाली का ऐसा आलम है कि हर तरफ इंडेक्स लाल नजर आ रहा है. बीएसई की कुल 3,057 कंपनियों में से 2,758 के स्टॉक आज गिरे हुए हैं. इसका मतलब हुआ कि हर 10 में से 9 कंपनियां आज नुकसान में हैं. महज 224 स्टॉक ही ऐसे हैं, जो आज भी ग्रीन जोन में बने रह पाने में कामयाब हुए हैं. इनके अलावा 95 कंपनियों के शेयर आज स्थिर हैं.
रूसी शेयर बाजार में ट्रेडिंग सस्पेंड
दूसरी ओर रूस में भी शेयर बाजारों का बुरा हाल है. रूसी शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई से 30 फीसदी तक गिर चुके थे. आज जोरदार बिकवाली को देखते हुए रूस के शेयर बाजारों पर ट्रेडिंग सस्पेंड करने की नौबत आ गई. रूस का हमला होने के बाद कच्चा तेल (Crude Oil) में भी उबाल आया हुआ है. करीब सात साल के हाई पर पहले से चल रहा क्रूड यह खबर पाते ही 100 डॉलर प्रति बैरल के मार्क को पार कर गया. साल 2014 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब क्रूड की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा हुई है.