प्रकाश मेहरा
एग्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली: दिल्ली में हाल ही में हुई भारी बारिश ने शहर की सड़कों को जलमग्न कर दिया, जिसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर दिल्ली की बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर निशाना साधा।
केजरीवाल ने सड़कों पर जलभराव की स्थिति को उजागर करते हुए प्रशासनिक विफलता का आरोप लगाया। उन्होंने खास तौर पर शालीमार बाग और मुस्तफाबाद जैसे इलाकों का जिक्र किया, जहां बारिश के बाद सड़कें तालाब बन गईं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जब दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस का ये हाल है, तो बाकी दिल्ली की हालत का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है। सिर्फ़ 10 मिनट की बारिश में सड़कें तालाब बन गईं हैं।
5 महीने में बीजेपी ने दिल्ली को कहाँ लाकर खड़ा कर दिया है?
क्या यही है ‘4 इंजन’ की सरकार की रफ्तार? pic.twitter.com/8aum0sfBLr
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 29, 2025
‘आप’ का बीजेपी पर कटाक्ष
उदाहरण के लिए, AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, “मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी की अपनी विधानसभा शालीमार बाग का हाल देखिए। जनता पानी में डूबी है और मुख्यमंत्री गायब हैं।” इसी तरह, AAP प्रवक्ता आदिल अहमद खान ने मुस्तफाबाद की एक वीडियो शेयर की, जिसमें बच्चे बरसात के पानी में नाव चलाते नजर आए, और उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली की सड़कें “नाव चलाने” लायक हो गई हैं।
मंत्री प्रवेश वर्मा के घर से 200 मीटर दूर मार्किट की तस्वीर । तिब्बतन मार्किट जनपथ रोड, दिल्ली pic.twitter.com/vOdtnrWyc1
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) July 29, 2025
जलभराव और ट्रैफिक जाम
दूसरी ओर, बीजेपी ने भी AAP पर पलटवार किया और जलभराव के लिए दिल्ली सरकार की कथित लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। यह सियासी बयानबाजी उस समय तेज हुई जब दिल्ली में 10-15 मिनट की बारिश ने ही कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा कर दी। खबरों के मुताबिक, कनॉट प्लेस, आईटीओ और दक्षिण दिल्ली जैसे प्रमुख इलाकों में पानी जमा होने से वाहन रेंगते नजर आए, जिससे लोगों को भारी असुविधा हुई।
बाढ़ और जलभराव के लिए कदम
दिल्ली सरकार ने बाढ़ और जलभराव से निपटने के लिए कुछ कदम उठाए हैं, जैसे केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना और मंत्रियों सौरभ भारद्वाज, आतिशी, और गोपाल राय को बाढ़ नियंत्रण की जिम्मेदारी देना। हालांकि, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नालों की सफाई में देरी पर नाराजगी जताई थी, जिसे लेकर भी AAP और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। यह स्थिति दिल्ली में बारिश के बाद हर साल देखने को मिलती है, और इस बार भी सियासी दलों ने एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए इसे मुद्दा बना लिया है।
BJP सरकार के जलभराव मुक्त दिल्ली के दावे हुए फुस्स‼️
👉कुछ देर की बारिश में ही पानी में डूबी पूरी दिल्ली pic.twitter.com/Kq4c8dV576
— AAP (@AamAadmiParty) July 29, 2025