हरिद्वार। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्टस क्लब के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के न्यू चालसा में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय 11वीं साउथ एशियन आशिहारा कराटे चैंपियनशिप में क्लब के 8 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
अमित कुमार चौधरी ने बताया कि 24, 25, व 26 जून को होने वाली प्रतियोगिता में क्लब के लक्ष्य वर्द्धन, शौर्यकांत झा, प्रिंस कुमार, माधव कुमार, देवकुमार, शिवम कुमार, अनिकेत व अंशुमन सिंह अलग-अलग आयु वर्ग व भार वर्ग में प्रतिभाग करेंगे। अमित कुमार चौधरी ने बताया कि हल्द्वानी से भी 20 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। हल्द्वानी के कोच विनोद लखेड़ा ने खिलाड़ियों की सफलता की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।