विकासनगर। सहसपुर पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 20.60 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। सहसपुर पुलिस की टीम सोमवार रात को गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने सीखोवाला के पास तीन संदिग्धों को पकड़ लिया।
तीनों की तलाशी लेने पर उनके पास से स्मैक बरामद की। पुलिस ने तीनों आरोपियों मोहम्मद अरशद पुत्र शब्बीर, मोहम्मद आरिफ पुत्र बाबू और मास्टर मोहम्मद शाहरुख पुत्र हारून निवासीगण में ग्राम थाना पलिया जिला लखीमपुर खीरी यूपी को गिरफ्तार कर तीनों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौर ने बताया कि तीनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।