पटना : पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद थे.
हजारों की भीड़ के सामने जैसे ही नीतीश कुमार ने कहा कि मैं नीतीश कुमार लोगों का उल्लास चरम पर पहुंच गया. नीतीश कुमार साल 2005 से लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. बीच में कुछ महीनों के लिए उन्होंने जीतन राम मांझी को पदभार सौंपा था.
बता दें कि BJP ने इस बार के कैबिनेट में सिर्फ 5 पुराने चेहरों को रिपीट किया है, जबकि नए चेहरों को ज्यादा मौका दिया है. इसके जरिए बीजेपी ने संदेश दिया है कि वो महिलाओं और युवाओं को ज्यादा तवज्जो देने वाली है. बीजेपी के कुल 11 मंत्रियों ने आज शपथ ली है, इसमें 2 महिलाएं शामिल हैं. गौरतलब है कि बिहार में एनडीए 202 सीटों पर जीत के साथ सत्ता में लौटी है. बीजेपी ने 89 सीटें, जेडीयू ने 85, लोजपा (आर) ने 19 सीटें, RLM ने चार और हम ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है.
इन पांच चेहरों को किया रिपीट
बीजेपी ने इस बार के मंत्रिमंडल में सिर्फ 5 पुराने चेहरों सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंगल पाण्डेय, नितिन नबीन और दिलीप जायसवाल को ही रिपीट किया है. इसके बाद बाकी 6 नए चेहरों को नीतीश कैबिनेट में मौका दिया गया है. सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश के बाद दूसरे नंबर पर शपथ ली.
बीजेपी ने रामकृपाल यादव, श्रेयसी सिंह, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र कुमार रोशन को मौका दिया है. ये सभी पहली बार मंत्री बने हैं. इसमें दो महिलाओं को भी भाजपा ने मंत्री बनाया है.







