हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के पदाधिाकरी और कार्यकर्ता 30 जून को देशभर में अग्निपथ योजना का विरोध करेंगे। इसे लेकर जनपद स्तर पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी देंगे।
लालकोठी पर आयोजित भारतीय किसान यूनियन के तीन दिवसीय किसान कुंभ सम्मेलन में पहुंचे नरेश टिकैत ने कहा कि अग्निपथ के विरोध में शनिवार को हरिद्वार में लालकोठी से लेकर वीआईपी घाट तक किसान पैदल मार्च कर इस योजना का विरोध कर रहे युवाओं को अपना समर्थन देंगे। उन्होंने किसानों की एकता पर जोर देते हुए सरकार से किसानों के साथ किए गए सभी वादों को पूरा कराए जाने की मांग की। भाकियू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में भाकियू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों को भी मनोनीत किया गया। जबकि राजपाल शर्मा को भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार मनमोहन सिंह और संचालन ओमपाल मलिक ने किया। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और संख्या में किसान मौजूद रहे।