काशीपुर। पुलिस वाहन चैकिंग के दौरान स्मैक के साथ एक तस्कर पकडा गया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रविवार को बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज कौशल भाकुनी भगवंतपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे।
इसी बीच एक संदिग्ध को रोक कर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 22.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम काशीपुर के ग्राम धीमरखेड़ा निवासी नईम बताया। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत साठ हजार रूपये आंकी गई है।