नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से पार्टी गदगद है. कांग्रेस ने अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा फेज शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा फेज जल्दी शुरू होगा. भारत जोड़ो यात्रा के इस फेज में राहुल गांधी अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट से गुजरात के पोरबंदर तक की यात्रा करेंगे.
राहुल गांधी की ओर से भारत जोड़ो यात्रा की तपस्या आगे बढ़ाने को लेकर आए बयान के बाद कांग्रेस की ओर से इसके फेज-टू की बात की गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा फेज अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट से शुरू होगा और ये यात्रा गुजरात के पोरबंदर पहुंचकर संपन्न होगी.
जयराम रमेश ने ये भी कहा कि राहुल गांधी की एक और यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. उन्होंने राहुल गांधी की कन्याकुमारी से श्रीनगर तक की करीब चार हजार किलोमीटर लंबी यात्रा का भी जिक्र किया जो पिछले साल सितंबर में शुरू होकर इस साल जनवरी तक चली थी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जयराम रमेश ने कहा कि पूर्वोत्तर से पश्चिम की ये यात्रा, दक्षिण से उत्तर की यात्रा से कुछ अलग होगी.
उन्होंने संकेत दिया कि इस यात्रा में संसाधनों को एक से दूसरे स्थान पर लाना और ले जाना थोड़ा कठिन होगा और यात्रियों की संख्या भी कुछ कम हो सकती है. जयराम रमेश ने कहा कि अधिकतर ये यात्रा भी पदयात्रा होगी लेकिन रास्ते में जंगल और नदियां भी होंगी. ये मल्टी मॉडल यात्रा होगी. उन्होंने कहा कि अप्रैल में कर्नाटक के चुनाव होंगे, जून से बारिश शुरू हो जाएगी और नवंबर में राज्यों के विधानसभा चुनाव होंगे.
जयराम रमेश ने ये भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा फेज-टू की शुरुआत जून या नवंबर से पहले शुरू होगी. उन्होंने ये भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा फेज, पहले फेज की तुलना में छोटा होगा. जयराम रमेश ने कहा कि इन सभी विषयों को लेकर अगले कुछ हफ्ते में निर्णय लिया जाएगा. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन को संबोधित करते हुए भारत जोड़ो यात्रा की तपस्या को आगे बढ़ाने की बात कही थी.
राहुल गांधी ने साथ ही ये भी जोड़ा था कि वे चाहते हैं कि पूरा देश इसमें सहभागी बने. राहुल गांधी ने इस बयान से एक और यात्रा के संकेत तो दे दिए थे लेकिन ये यात्रा कब, कहां से शुरू होगी, कहां तक चलेगी, इन सबको लेकर कयास ही लगाए जा रहे थे जिन पर अब पार्टी ने मुहर लगा दी है. राहुल गांधी की ये यात्रा चीन सीमा पर स्थित अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट से महात्मा गांधी की जन्मभूमि गुजरात के पोरबंदर तक जाएगी.