पुष्पा सिंह
राइटर, टीचर, लाइफ कोच एंड हैप्पीनेस कोच एंड काउंसलर
नई दिल्ली: दुनिया में दोस्त ही एक ऐसा रिश्ता है, जिसे हम खुद बनाते हैं और सबसे बढ़िया और मजेदार बात यह है ,कि इस रिश्ते को बनाने के लिए कोई भी शर्त लागू नहीं होती ।जो मन को भा जाए वही दोस्त बन जाता है। मेरे अनुसार, दोस्त की परिभाषा होनी चाहिए, जिसके होते हुए सारे दुख अस्त हो जाएं वह दोस्त कहलाने का हक रखता है। जो रिश्ते हमारे जन्म से जुड़े होते हैं वे हमें निभाना होते हैं यदि हम उन्हें ठीक से ना निभा पाए तो यह देखा गया है कि कहीं ना कहीं रिश्तो में खटास या मनमुटाव हो जाता है।
पिछले कुछ सालों में दुनिया के चेहरे में बहुत बदलाव आया है। बदलाव एक भीतरी प्रक्रिया है जो शरीर हो या दुनिया में। बदलाव पहले अंदर होता है बाद में चेहरे या शरीर के बाहरी हिस्सों में दिखाई देती है । आज हमारे जीवन में हर जगह तकनीक काम कर रही है ,जिस कारण से भावनाओं ने कदम पीछे हटा लिए हैं ।भावनाओं की कमी होना या भावनाओं के भाव में बह जाना दोनों ही जीवन की नैया डुबोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।
अभी तो नया डूबती ही नजर आ रही है वह भी बहुत गहराई में डूब रही है जहां एक बार जाने के बाद वापस लौटना मुश्किल है। बहुत लोगों को अपने कहते सुना होगा कि मोह नहीं होना चाहिए । कोई उन्हें समझाए कि अगर मुंह खत्म हो गया तो बेटे बाप को बाप और मां को मां नहीं समझेगा। फिर दुनिया नहीं चलेगी । वैसे ही भावनाएं भी हैं। हमारे बीच से भावनाओं को निकाल दिया जाए तो कैसे रिश्ते।
बिगड़ते और टूटते रिश्ते इस बात का सबूत हैं। सभी रिश्ते फायदे की नजर से निभाए जा रहे हैं ,अब रिश्तो में विश्वास और अपनापन नहीं रह गया।
ऐसे में हमें अपने दोस्त याद आते हैं जहां हम बिंदास और बेबाक होते हैं । कुछ कहने से पहले हमें कुछ सोचना नहीं पड़ता, क्योंकि हमारे दोस्त हमारी किसी भी बात का बुरा नहीं मानते । वे हमारी कमियों और खामियों दोनों से वाकिफ होते हैं। हमारे गलत होने पर वह हमें खूब गुस्सा होते हैं और अच्छा करने पर हमें अपने गले भी लगाते हैं ।दोस्त के साथ एक उमंग और तरंग होती है जो एक नई ऊर्जा से भरी होती है। हमें जीने के नए आयाम सिखाती है।
दोस्त की एक खासियत होती है कि वह हमेशा अपने साथ रबर रखता है जिसे वह हमारी गलतियों मिटा सके और हर गलती को मिटाकर नए अवसर दे सके खुद को सुधारने का और निखारने का। बढ़ते अकेलेपन और तनाव भरे माहौल में दोस्त एक ऐसी दवा है जो कभी एक्सपायर नहीं होती दोस्त की एक प्यारी सी झप्पी सुकून देती है तनाव को कोसों दूर रखती है। दोस्त के साथ खड़े होने भर से मुश्किलें दुम दबाकर भाग जाती हैं। इसलिए दोस्त बनाओ और मस्त रहो। जिंदगी को खुलकर जियो हंस कर बिताओ।