स्पेशल डेस्क
उत्तराखंड: डबल इंजन की सरकार बनने के बाद चमोली के विकासखंड देवाल में लोगों को विकास होने की उम्मीद तो थी लेकिन जब धरातल पर इसकी पड़ताल की गई तो हकीकत कुछ और ही नजर आई ऐसे में लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे थे सवाड़ के लोग लम्बे समय से अस्पताल, सड़क और केंद्रीय विद्यालय की मांग कर रहे है केंद्र और राज्य के मंत्रियों द्वारा कई बार समाधान के लिए वादे किये लेकिन ऐसे में सरकार है नजरअंदाज करती नजर आई इसके बाद मांगों को लेकर कई बार पत्राचार किये गए शिकायत लगाई गई लेकिन सरकार और अधिकारी पल्ला छुड़ाते नजर आये इसे लेकर क्षेत्र के लोग उदासीन नजर आए।
हमारे चैनल के द्वारा सवाड़ में केंद्रीय विद्यालय को लेकर लगातार खबरें चलाई गई। जिन रिपोर्ट्स में प्रकाश मेहरा के द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर कई शिकायतें लगाई गई और RTI लगाई गई। जिसके जबाव में अधिकारी पल्ला झाड़ते हुए नज़र आए। जिसके साक्ष्य नीचे दिए गए हैं।
चलाई गई ख़बरें नीचे दी गई हैं !
RTI से खुली अधिकारियों की पोल, अब ऐक्शन में सरकार!
सैन्य गांव सवाड़ पर पल्ला झाड़ते अधिकारी
ख़बर का असर !
पिछले दो सालों से प्रकाश मेहरा का ये प्रयास खबरों से लेकर RTI ,शिकायतें लगाने तक साथ ही सभी ग्रामीणों का प्रयास जिसका असर आज 1 अप्रैल गुरूवार को केंद्रीय विद्यालय की सौगात को लेकर चमोली के थराली विधानसभा के सवाड़ में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और थराली विधानसभा से विधायक भूपाल राम टम्टा पहुंचे और गाँव में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के साथ-साथ कई और विषयों पर चर्चा की।
जल्द मिलेगी केंद्रीय विद्यालय की सौगात !
वहीं गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा “चमोली जिले में थराली विधानसभा के सवाड़ गांव को जल्द मिलेगी केंद्रीय विद्यालय की सौगात ! आज थराली विधानसभा से विधायक श्री भूपाल राम टम्टा जी और सवाड़ गाँव के लोगों के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी से मुलाकात कर गाँव में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के साथ-साथ कई और विषयों पर चर्चा की। केंद्रीय शिक्षा मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही हमारे अनुरोध पर विभागीय स्तर पर काम कर केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा। यह सवाड़ और आस-पास के गाँवों के बच्चों के लिए एक शैक्षिक वरदान साबित होगा।”
चमोली जिले में थराली विधानसभा के सवाड़ गांव को जल्द मिलेगी केंद्रीय विद्यालय की सौगात!
आज थराली विधानसभा से विधायक श्री भूपाल राम टम्टा जी और सवाड़ गाँव के लोगों के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री @dpradhanbjp जी से मुलाकात कर गाँव में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के साथ-साथ कई… pic.twitter.com/JcdGZ3E5Ij
— Anil Baluni (@anil_baluni) May 1, 2025
विद्यालय की सौगात पर क्या कहते हैं ?
विद्यालय की सौगात और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के सवाड़ पहुंचने पर प्रकाश मेहरा ने कहा “मेरे ग्रामीणों ने शिक्षा के मंदिर लिए अपनी जमीनें कई वर्षों से दान किए हुए हैं सरकार की कार्यवाही न होने के बाद कई प्रयास उन्होंने किए और साथ ही मैंने भी सरकार से कई बार इस मुद्दे को लेकर प्रश्न (RTI ,शिकायतें) पूछे पर देर आए दुरस्त आए। लेकिन मुझे ख़ुशी है कि माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी ,सांसद अनिल बलूनी जी और क्षेत्र के विधायक भूपाल राम टम्टा जी सवाड़ गांव में पहुंचे और केंद्रीय विद्यालय की सौगात दी। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण होगा जिससे क्षेत्र के लोगों का पलायन भी रुकेगा साथ ही क्षेत्र के विकास को भी एक नई दिशा मिलेगी।”
हालांकि अब देखना होगा कि इस पूरे मामले पर कब तक कार्यवाही होती है और केंद्रीय विद्यालय का निर्माण होता है।