नई दिल्ली: पंडित हरिदत्त शर्मा पुरस्कार समिति द्वारा नई दिल्ली के नेशनल म्यूजियम में आयोजित एक भव्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार के संस्कृति सचिव श्री विवेक अग्रवाल ने बहुत चर्चित उपन्यास स्वैलोइंग द सन”* उपन्यास की प्रसिद्ध लेखिका लक्ष्मी मुर्देश्वर पुरी (पूर्व राजदूत एवं संयुक्त राष्ट्र की सहायक महासचिव) को “पंडित हरिदत्त शर्मा पुरस्कार” से सम्मानित किया। पुरस्कार स्वरूप 51,000/- रुपये, प्रशस्ति पत्र, शील्ड और शॉल आदि समर्पित कर सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता अध्यक्षता न्यूज़ 24 चैनल की संपादक अनुराधा प्रसाद ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ व्यंग्यकार, कवि व लेखक पद्मश्री डॉ. अशोक चक्रधर थे। इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी भी सभागार में विशेष रुप से उपस्थित रहे। समारोह को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चेन्नई से अपने एक वीडियो संदेश के माध्यम से विशेष रूप से संबोधित किया। लेखिका लक्ष्मी मुर्देश्वर पुरी के सम्मान में तैयार प्रशस्ति-पत्र का वाचन समिति के सचिव मनोज शर्मा ने किया। मंच संचालन सुश्री मोनिका शर्मा ने किया।
समारोह में यशोदा हॉस्पिटल के सी.एम.डी. डॉ. प्रेम अरोड़ा, दिल्ली के जिला न्यायाधीश श्री सुदेश कुमार जी, पद्मश्री डॉ. मोहसिन वली, प्रसिद्ध समाजसेवी व कैलाश हेल्थ विलेज के सी.एम.डी. डॉ. नरेश शर्मा, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के राजनीतिक सलाहकार डॉ एच. एन. शर्मा, प्रसिद्ध हार्ट सर्जन डॉ. राजू व्यास सहित देश के अनेक जाने-माने पत्रकार, लेखक, साहित्यकार, कला प्रेमी और संस्कृति प्रेमी मौजूद थे।
इस अवसर पर श्रीमती बासमती मिश्रा के निर्देशन में पद्मश्री पंडित शंभू महाराज कथक अकादमी के कलाकारों द्वारा डॉ. हरिवंश राय बच्चन की कविता पर आधारित एक “मयूरी” नृत्य नाटिका का भी बहुत ही मनमोहक मंचन हुआ।
ज्ञातव्य है कि अपने समय के देश के प्रतिष्ठित पत्रकार, यशस्वी लेखक व प्रख्यात साहित्यकार स्वर्गीय पंडित हरिदत्त शर्मा जी, जो नवभारत टाइम्स, दिल्ली के तत्कालीन संपादक रहे, की याद में बनी ‘पंडित हरिदत्त शर्मा पुरस्कार समिति’ पिछले कई सालों से पंडित जी के आदर्शों पर चल रहे पत्रकारिता, लेखन, साहित्य, शिक्षा एवं समाज-सेवा के कार्यों में संलग्न प्रमुख व्यक्तित्वों को, जो राष्ट्रहित एवं उच्च मानवीय जीवन मूल्यों की प्रतिष्ठा के लिए विशिष्ट व रचनात्मक कार्य कर रहे हैं; पुरस्कृत व सम्मानित किया जाता है।