नई दिल्ली: भारत में विंटर सीजन यानी सर्दियों का मौसम आ गया है. हर तरफ लोग स्वेटर, शॉल ओढ़े नजर आ रहे हैं. सर्दियों का ये मौसम जहां कुछ लोगों का पसंदीदा होता है, वहीं कई लोगों को ये सीजन पसंद नहीं आता. अगर आप भी फटती स्किन और ठंड के ठिठुरन से परेशान हैं, तो आपको हम भारत की ही ऐसी पांच जगहों के बारे में बताते हैं, जहां ठंड पहुंच ही नहीं पाती. यहां सर्दियों के मौसम में भी गर्मी रहती है. अगर आपको ठंड पसंद नहीं है तो आप भी इन जगहों पर छुट्टियां बिताने जा सकते हैं.
कच्छ: गुजरात के रण ऑफ कच्छ को भी सर्दियों के मौसम में वेकेशन के लिए परफेक्ट माना जाता है. यहां सर्दियों के सीजन में भी धूप अच्छी रहती है. साथ ही विंटर्स में लगने वाले रण उत्सव को एन्जॉय करने के लिए कई सैलानी यहां आते हैं. आप भी अगर सर्दियों में किसी गर्म जगह में जाने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए परफेक्ट है.
जयपुर: अभी तक तो समुद्री जगहों के बारे में आपने जाना, लेकिन अगर आपको पानी भी पसंद नहीं है तो आपके लिए जयपुर भी परफेक्ट है. दिसंबर में यहां कड़ाके की ठंड तो नहीं होती लेकिन गुनगुनी धूप में आप कई किलों की सैर कर सकते हैं. ये जगह कई ऐतिहासिक किलों का घर है. ऐसे में धूप में आप यहां आराम से घूम सकते हैं.
लक्षद्वीप: भारत का ये आइलैंड अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है. लेकिन आपको बता दें कि यहां कभी भी सर्दियां नहीं होती. ऐसे में लोग स्वेटर खरीदते ही नहीं हैं. दिसंबर में भी आपको यहां समुद्र का पानी गुनगुना मिलेगा. इस आइलैंड पर दिसंबर में न्यूईयर मनाने वालों की भीड़ रहती है.
अंडमान-निकोबार द्वीप: इस आइलैंड पर भी मौसम दिसंबर में भी सुहाना होता है. यहां आप धूप में घंटों बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं. ना तो भीषण गर्मी ना कड़ाके की ठंड. ये मौसम विंटर हेटर्स के लिए परफेक्ट है.
गोवा: भारत के लोगों के लिए गोवा परफेक्ट वेकेशन डेस्टिनेशन है. यहां की नाईट लाइफ से लेकर बीच पर सनबाथिंग सभी को पसंद है. दिसंबर के मौसम में भी आपको गोवा में गर्मी का अहसास होगा. यहां का तापमान तीस डिग्री तक रहता है जो सर्दियों को नापसंद करने वालों के लिए परफेक्ट है.






