सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रविवार को बॉन्डी बीच पर हुई फायरिंग के मामले में मौत का आंकड़ा बढ़कर 16 हो गया है. इस घटना के चश्मदीदों ने फायरिंग के दौरान का खौफनाक मंजर बयां किया. इसी बीच खबरें ये भी आईं कि हमलावरों ने ढूंढ-ढूंढकर सिर्फ यहूदियों को निशाना बनाया, बाकी लोगों को वे पीछे जाने के लिए बोल रहे थे. ऐसे में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अब ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज पर निशाना साधा है.
नेतन्याहू ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम पर इस फायरिंग को भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने घटना के तुरंत बाद भी ऑस्ट्रेलिया के पीएम से अपील की थी कि हमलावरों पर तुरंत कार्रवाई की जाए. अब नेतन्याहू ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों के खिलाफ हो रही साजिशों को लेकर उन्होंने 4 महीने पहले अल्बनीज को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया. इजरायली पीएम ने अल्बनीज पर यहूदियों के विरोध में चल रही गतिविधियों के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया.
नेतन्याहू ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम को क्या कहा?
पीएम नेतन्याहू ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को चेतावनी देते हुए लिखा- ‘करीब 4 महीने पहले 17 अगस्त को मैंने पीएम अल्बनीज को एक चिट्ठी भेजी थी, जिसमें मैंने उन्हें आगाह किया था कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार की नीति ऑस्ट्रेलिया में यहूदी-विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है. मैंने लिखा कि फिलिस्तीनी देश के लिए आपकी मांग यहूदी विरोधी आग में घी डालने का काम करती है. यह हमास के आतंक को इनाम देती है. यह उन लोगों को हिम्मत देती है जो ऑस्ट्रेलियाई यहूदियों को धमकाते हैं और यहूदियों से नफरत को बढ़ावा देती है जो अब आपकी सड़कों पर घूम रही है.’
किसे कहा यहूदियों के लिए कैंसर?
ऑस्ट्रेलियाई सरकार को घेरते हुए इजरायली पीएम ने आगे लिखा कि यहूदियों का विरोध एक कैंसर है. यह तब फैलता है जब लीडर चुप रहते हैं. यह तब पीछे हटता है जब लीडर एक्शन लेते हैं. मैं आपसे अपील करता हूं कि आप कमजोरी को एक्शन से और शांति को पक्के इरादे से बदलें. इजरायली पीएम ने आरोप लगाया कि अल्बनीज ने कमजोरी को कमजोरी से और तुष्टीकरण को और अधिक तुष्टीकरण से बदल दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों के विरोध को फैलने से रोकने के लिए कुछ नहीं किया. आपने अपने देश के अंदर बढ़ रहे कैंसर को रोकने के लिए कुछ नहीं किया और आपने कोई एक्शन नहीं लिया. आपने बीमारी को फैलने दिया, और इसका नतीजा यह है कि आज हमने यहूदियों पर भयानक हमले देखे.
मुस्लिम हीरो को नेतन्याहू का सलाम
नेतन्याहू ने इसके साथ ही सिडनी के हीरो बने अहमद की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमने एक बहादुर आदमी का एक्शन देखा, जो एक मुस्लिम बहादुर आदमी निकला और मैं उसे सलाम करता हूं. उसने इन आतंकवादियों में से एक को बेगुनाह यहूदियों को मारने से रोका, लेकिन इसके लिए आपकी सरकार के एक्शन की जरूरत है, जो आप नहीं कर रहे हैं. इतिहास हिचकिचाहट और कमजोरी को माफ नहीं करेगा. यह एक्शन और ताकत का सम्मान करेगा.
नेतन्याहू ने दी खुली चेतावनी
इजरायली पीएम ने सख्त चेतावनी दी है कि दुनिया के किसी भी कोने में कोई अगर यहूदियों को चोट पहुंचाएगा, तो उसे बेरहमी से खत्म किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में हमारी यही नीति है जो अमेरिका की है. हत्यारे अपनी अपनी बाकी की छोटी, चिंता भरी जिंदगी यह जानते हुए बिताएंगे कि इजरायल उनका शिकार करेगा, उन्हें ढूंढेगा और बेरहमी से खत्म कर देगा. हम चुपचाप बैठकर इन हत्यारों को हमें मारने नहीं देंगे. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पीएम को लिखा कि वो सिर्फ हमें खत्म करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. वे हम पर इसलिए हमला करते हैं क्योंकि वे पश्चिम पर हमला करते हैं.






