नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से अनुरोध किया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के उनके मैच भारत के बाहर कराए जाएं. उन्हें खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता है. तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट ने ये फैसले लिया है. बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से उन्हें रिलीज करने को कहा, जिसके बाद काफी आलोचना हुई.
आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट को साफ तौर से कह दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप की सारी तैयारी हो चुकी है. शेड्यूल जारी किए जाने के बाद किसी तरह का बदलाव संभव नहीं है. बांग्लादेश अब भी अपनी जित पर अड़ा है और न्यूट्रल वेन्यू की मांग कर रहा है. अगर आईसीसी अनुरोध को मानता है टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल गड़बड़ा सकता है. इससे भारत के बाहर के फैंस की यात्रा योजनाएं भी प्रभावित होंगी. बांग्लादेश कोलकाता में तीन और मुंबई में एक मैच खेलने वाला है. उनकी ग्रुप में वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल शामिल हैं.
बीसीबी ने साफ कर दिया है कि वे अपने क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं भेजेंगे, क्योंकि खिलाड़ियों की ‘सुरक्षा और भलाई’ को लेकर चिंता है. दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध भी बिगड़ रहे हैं. यह फैसला मुस्ताफिजुर रहमान को केकेआर से रिलीज करने के बीसीसीआई के निर्देश के बाद भी लिया गया है. अब सवाल यह है कि आगे क्या होगा? अगर आईसीसी बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर नहीं करता तो क्या होगा? ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर सकता है.
अगर बांग्लादेश ने बहिष्कार किया तो क्या होगा
बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. आईसीसी उन पर कड़े प्रतिबंध लगा सकता है, क्योंकि वर्ल्ड इवेंट से एक महीने से भी कम समय पहले टीम हटना गंभीर मामला है. अगर वे वाकई बहिष्कार करते हैं, तो यह पूरी तरह आईसीसी का फैसला होगा कि वे नई टीम को शामिल करें या ग्रुप सी में बांग्लादेश के विरोधियों को सीधे अंक दे दें.
आईसीसी उठाएगा कौन सा कदम
अक्सर नई टीम को शामिल किया जाता है, लेकिन उनकी यात्रा व्यवस्था करना सबसे बड़ी चुनौती होगी. यह संभव होगा या नहीं, यह बड़ा सवाल है. दूसरी चुनौती यह होगी कि रिप्लेसमेंट टीम के लिए क्वालिफायर से अगली सर्वश्रेष्ठ टीम कैसे चुनी जाए. टीमें इस बार अपने-अपने रीजनल क्वालिफायर खेलकर टी20 वर्ल्ड कप में पहुंची हैं. आईसीसी के लिए चयन का क्राइटेरिया तय करना मुश्किल हो जाएगा. अगले कुछ दिन इस मामले में काफी अहम होंगे.







