नई दिल्ली। मोबाइल फोन झपटमारी और चोरी में शामिल कुख्यात अपराधी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 21 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपित की पहचान नबी करीम के जितेंद्र उर्फ पहाड़ी के रूप में हुई है, जो नबी करीब थाने का बीसी है और मोबाइल फोन झपटमारी और चाेरी करने वाले गिरोह का सरगना था।
इससे पहले चार दिसंबर को उसके साथी जय भगवान उर्फ काले को गिरफ्तार किया गया था, जिसके कब्जे से चोरी के 31 मोबाइल फोन बरामद हुए थे। उपायुक्त विक्रम सिंह के मुताबिक, आरोपित को पकड़ने के लिए एसीपी राजबीर मलिक की देखरेख में और इंस्पेक्टर सुनील कालखंडे के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
टीम ने मुखबिरों से मिली गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपित को दबोच लिया।आरोपित के कब्जे से 21 चोरी और झपटे हुए मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि आरोपित दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मोबाइल फोन झपटमारी और चोरी करने में सक्रिय रूप से शामिल था। वह चोरी के मोबाइल फोन इकट्ठा करता था और उन्हें अवैध चैनलों के माध्यम से बेच देता था। पुलिस इससे पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।







