नई दिल्ली: केंद्र सरकार देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. एक ऐसी ही योजना का नाम है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना. इस योजना के तहत केंद्र सरकार गरीब महिलाओं को साल में 300 रुपये की सब्सिडी वाले सिलेंडर देती है. सामान्य गैस सिलेंडर जहां 803 रुपये में मिलता है, वहीं उज्जवला योजना के लाभार्थियों को योजना के तहत 300 रुपये की छूट मिलती है. ऐसे में उन्हें प्रति सिलेंडर 503 रुपये देना होता है. अब केंद्र सरकार की तरह ही इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने भी महिलाओं को गैस सिलेंडर में छूट देने का फैसला किया है.
महाराष्ट्र में अब महिलाओं साल में तीन गैस सिलेंडर मिलेगा मुफ्त
‘मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना’ महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक सोशल स्कीम है जिसके तहत राज्य सरकार गरीब महिलाओं को हर महीने 1500 दे रही है. अब राज्य सरकार 1500 रुपये देने के साथ ही महिलाओं को साल में तीन मुफ्त गैस सिलेंडर देने जा रही है. सरकार जल्द ही इस पर अमल करने वाली है. इसके लिए राज्य सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति और ग्राहक संरक्षण विभाग में आदेश भी जारी कर दिया है.
किन्हें मिलेगा योजना का लाभ
राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ केवल उन लाभार्थियों को मिलेगा जिनके नाम पर पहले से ही गैस कनेक्शन है. इसके साथ ही ‘मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना’ का लाभ परिवार के केवल एक ही सदस्य को मिल सकता है. ऐसे में परिवारों को साल में 14.2 किलोग्राम के तीन गैस सिलेंडर मुफ्त में मिलेंगे. 1 जुलाई 2024 के बाद जारी किए राशन कार्ड धारकों को इसका लाभ नहीं मिलेगा. राज्य सरकार लाभ की राशि सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी. यह राशि केंद्र सरकार के 300 रुपये की सब्सिडी के अलावा होगी.
आठ महीने तक उज्जवला लाभार्थियों को मिलता रहेगा फायदा
वहीं केंद्र सरकार ने गरीब महिलाओं को राहत देते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 300 रुपये की सब्सिडी अगले आठ महीने यानी 31 मार्च 2024 तक जारी रखने का ऐलान कर दिया है. उज्जवला योजना की शुरुआत सरकार ने साल 2016 में की थी. अब तक इस योजना से देशभर की 9 करोड़ से ज्यादा महिलाएं जुड़ चुकी हैं जिन्हें 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी का लाभ मिल रहा है.