नई दिल्ली l केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया है। इस बजट में वित्त मंत्री ने लगातार दूसरी बार पेपरलेस बजट पेश किया है। इस बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए हैं। इस दौरान उन्होंने भारत में 5G की शुरुआत करने, गांवों में ब्राडबैंड़ कनेक्शन शुरू कराने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होनें अपने बजट भाषण में युवाओं को राहत देते हुए 60 हजार युवाओं को नौकरी देने की बात कही है। वहीं पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घर बनाए जाएंगे।
इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने डिजिटल करेंसी को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 2022- 23 से आरबीआई की ओर से क्रिप्टो करेंसी पेश किया जाएगा। इन सब बड़े ऐलान के बाद से देश में बहुत सी चीजें सस्ती और महंगी हो चुकी है। सस्ते समानों की बात करें तो मोबाइल फोन से लेकर चार्जर और कपड़ा सस्ता कर दिया गया है। इसके साथ ही आम आदमी के राहत के लिए और भी चीजें सस्ती की गई है। वहीं कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है। आइए जानते हैं कौन सी चीजें सस्ती हुई है और कौन सी महंगी?
क्या हुआ महंगा
Budget 2022 पेश होने के बाद से कैपिटल गुड्स पर आयात शुल्क में छूट खत्म कर दिया गया है। इसपर 7.5 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया गया है। वहीं इमिटेशन ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई। इसका कारण आयात को कम करना है। साथ ही विदेशी छाता भी महंगा हो जाएगा। इसके अलावा कृत्रिम ज्वैलरी, लाउडस्पीकर, हेडफोन और इयरफोन, स्मार्ट मीटर, सोलर सेलर, सोलर मॉड्यूल, एक्स-रे मशीन व इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों के पुर्जे महंगे होंगे।
क्या सस्ता हुआ
बजट पेश होने के बाद सस्ती चीजों की बात करें तो कपड़ा, चमड़े का सामान, मोबाइल फोन, चार्जर, हीरे के आभूषण, खेती के सामान सस्ते हो जाएंगे। इसके अलावा हीरे पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है। इसके अलावा विदेशी मशीनें और इलेक्ट्रानिक समान भी सस्ते हो जाएंगे। फ्रोजन मसल्स, फ्रोजन स्क्विड, हींग, कोको बीन्स, मिथाइल अल्कोहल, एसिटिक एसिड, तराशे और पॉलिश किए हुए हीरे, सेलुलर मोबाइल फोन के लिए कैमरा लेंस भी सस्तो हो जाएंगे।