नई दिल्ली: एलन मस्क ने आखिरकार अपना एआई टूल (AI Tool) Grok AI सभी यूजर्स के लिए मुफ्त उपलब्ध करा दिया है। अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने हाल ही में Grok के फ्री वर्जन xAI को चुपचाप रोलआउट कर दिया। खास बात यह है कि अब एलन मस्क का यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल सभी X (Twitter) यूजर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि, हो सकता है कि एआई मॉडल्स के कुछ फीचर्स एक लिमिट के अंदर ही इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध हों।
बता दें कि अब X यूजर्स डेस्कटॉप वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर Grok AI के इंटरफेस को इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बताते हैं इस एआई टूल के बारे में विस्तार से…
Grok AI अब फ्री में उपलब्ध
आपको बता दें कि अभी तक Grok AI सिर्फ उन X सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध था जिनके पास Premium+ tier और Premium टियर प्लान उपलब्ध था। बता दें कि प्रीमियम+ की कीमत 1,133 रुपये जबकि प्रीमियम प्लान की कीमत 566 रुपये प्रति माह है। हालांकि, अब इस चैटबॉट को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है यानी अब AI Tool इस्तेमाल करने के लिए कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है। लेकिन, xAI ने ग्रोक के फ्री टियर के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।