महराजगंज। जिले के नौतनवां विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी ने इस बार अमनमणि त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बनने उपरांत विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने गुरुवार को बसपा सांसद डॉ. अशोक गौतम, जिला अध्यक्ष नारद राव के उपस्थिति में महराजगंज जिला मुख्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इस मौके पर बसपा सांसद डॉ. अशोक गौतम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, अमनमणि त्रिपाठी ने पिछले पांच वर्षों तक निर्दलीय विधायक के रूप में नौतनवां के जनता की आवाज को विधानसभा के पटल पर रखा है।
जनता के प्रति उनकी निष्ठा और सेवा भाव को देखते हुए, बहुजन समाज पार्टी ने नौतनवां से अमनमणि त्रिपाठी को उम्मीदवार घोषित किया है। अमनमणि त्रिपाठी ऐसे व्यक्ति है, जो कभी किसी जाति, धर्म, मजहब में भेद नहीं करते। पार्टी ऐसे युवाओं में ही देश की भविष्य देखती है। जो सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय में भरोसा रखता हैं।
वही अमनमणि त्रिपाठी ने बताया कि मैंने पिछले पांच वर्षों में जनता की हक और हुकुम की लड़ाई लड़ी है। स्वाथ्य, शिक्षा,सड़क,पुल, नाली, बिजली इत्यादि के लिए एक जनसेवक होने के नाते हर मुमकिन कार्य किया है। जिससे क्षेत्र का विकास हो सके।
जनता से मेरी गुज़ारिश है कि वो इस बार बहुजन समाज पार्टी के चुनाव निशान हाथी पर बटन दबाकर एक बार फिर से मुझे सेवा करने का मौका दें। ताकि आने वाले समय मे, नौतनवां के विकास की गति को बिना रुकावट आगे बढ़ाया जाय।