देहरादून। प्रवक्ता कैडर में प्रमोशन के लिए आंदोलित एलटी शिक्षकों ने मंगलवार को भी शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में एलटी शिक्षक शामिल हुए। आज राजकीय शिक्षक संघ के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी, दून के जिलाध्यक्ष सुभाष झल्डियाल, जिला मंत्री नागेंद्र पुरोहित, उत्तरकाशी के जिला मंत्री अनिल बडोनी, समेत कई शिक्षक नेता भी एलटी शिक्षकों के धरनें में शामिल हुए।
कुलदीप कुमार जोशी, जगदीश बिष्ट, नरेंद्र रावत, दिवाकर पैन्यूली, केसर सिंह रावत, संगीता जोशी, यशपाल चौहानध आशुतोष सकलानी, आनंद बंगारी, कैलाश चंद्र, गिरीश पांडेय, लक्ष्मण सजवाण आदि शामिल रहे। दून विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर रमेश भट्ट ने जनगीत ‘ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के’ गाकर आंदोलित शिक्षकों में जोश भरने का काम किया।