चंडीगढ़ : पंजाब में नई बनी भगवंत मान सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। भगवंत मान के नेतृत्व में हो रही बैठक में 25 हजार सरकारी नौकरिया निकालने को लेकर हरी झंडी दी गई है। इस ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर अरिवंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। उन्होंने भगवंत मान के इस कदम की सराहना करते हुए भगवंत मान को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहद खुशी होगी कि उन्होंने सही सरकार चुनी।
आपको बता दें कि भगवंत मान के नेतृत्व में हुई कैबिनेट मीटिंग में 25 हजार सरकारी नौकरी निकालने को लेकर हरी झंडी दे दी है। कहा जा रहा है कि यह सरकारी नौकरियां सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों में दी जाएंगी।