प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में आजम खान की जेल से रिहाई और उनके कांग्रेस में शामिल होने को लेकर खूब चर्चा हो रही है। वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को आजम खान की आवाज नहीं उठाने का आरोप भी झेलना पड़ रहा है। इस बीच आजम खान के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा प्रयागराज में तेज हो गई। दरअसल कांग्रेस के नेता इरशाद उल्लाह ने प्रयागराज में आजम खान साहब कांग्रेस में आइए, आपका स्वागत है लिखा पोस्टर जारी कर दिया। इससे लोगों में चर्चा हो रही है कि जेल से जमानत मिलने के बाद वह कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। हालांकि इसकी किसी भी स्तर पर पुष्टि नहीं हुई है। वहीं इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के दो मुस्लिम नेताओं ने आजम खान के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है।
उत्तर प्रदेश की राजनीति में आजम खान अल्पसंख्यकों के बड़े नेता के रूप में जाने जाते हैं। लेकिन फिलहाल वह सीतापुर की जेल में कैद हैं। आजम खान पर 72 केस दर्ज हैं, उन्हें 71 मामले में जमानत मिल गई है। एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डिसीजन सुरक्षित कर लिया है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम हाल में जेल में आजम खान और रामपुर में उनके परिवार से मिले थे। इसके बाद अब प्रयागराज में कांग्रेस के महासचिव इरशाद उल्लाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का पार्टी में स्वागत किया है। पोस्टर जारी करने वाले नेता इरशाद उल्लाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी में आजम खान की अनदेखी हो रही है।
दो सपा नेताओं ने आजम के लिए दिया इस्तीफा
प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के नगर महासचिव नगर सचिव मोहम्मद जमाल अफजल और शहर उत्तरी विधानसभा के उपाध्यक्ष ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। दोनों नेताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मुस्लिमों और आजम खान की अनदेखी का आरोप लगाया है।