रीवा 31 मई (आरएनएस)। कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने रीवा शहर में बाढ़ के दौरान राहत शिविरों की व्यवस्थाओं और नियंत्रण तथा बाढ़ से बचाव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। उपरोक्त नोडल अधिकारी बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख जीपी सोनी, बाढ़ नियंत्रण अधिकारी भुवनेश्वर मरावी एवं अपर कलेक्टर के सतत संपर्क में रहेंगे।
कलेक्टर ने आदिम जाति कल्याण के क्षेत्र सयोजक डीएस परिहार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कुठुलिया एवं सिलपरा स्कूल के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जल संसाधन के विद्युत यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री पंकज गौरखेड़े को महाजन टोला एवं मूकबधिर स्कूल के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सहायक संचालक उद्यानिकी योगेश पाठक को बिछिया अखाडघाट एवं जगन्नाथ जी मंदिर के लिए, उपायुक्त सहकारिता अशोक शुक्ला को रानी तालाब एवं डाइट मंगल भवन के लिए, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक यूबी तिवारी को पाण्डेन टोला एवं उ.मा.वि. पाण्डेन टोला, प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्रीय अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह बुन्देला को नगरिया एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 एवं 2 के लिए, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्रमांक-1 के कार्यपालन यंत्री राजेन्द्र सिंह धुर्वे को तरहटी एवं शा.उ.मा.वि. क्रमांक-1 एवं 2 के लिए, भू-संरक्षण अधिकारी श्रीमती प्रीति द्विवेदी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोघर, तकिया, बंदरिया एवं एसके स्कूल रीवा के लिए, सौर ऊर्जा के कार्यपालन यंत्री यूएस अरोड़ा को निपनिया एवं एजी कालेज के लिए, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन आरपी सोनी को लखौरी बाग एवं एजी कालेज रीवा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
परियोजना प्रबंधक अजय सिंह को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पुष्पराज नगर निपनिया एवं आयुर्वेदिक कालेज, कार्यपालन यंत्री गृह निर्माण अनुज प्रताप सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र दीनदयालधाम एवं पडऱा तथा एजी कालेज पडऱा के लिए, कार्यपालन यंत्री सेतु निर्माण सुश्री अनामिका सिंह को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ढ़ेकहा, पद्मधर कालोनी एवं एजी कालेज के लिए, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कबाड़ी टोला, बांसघाट एवं शा. मार्तण्ड स्कूल क्रमांक-1 एवं 3 के लिए, कार्यपालन यंत्री पीआईयू आरएम सिंह को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र झिरिया एवं राहत शिविर टीआरएस कालेज के लिए प्राचार्य डाइट श्यामनारायण शर्मा को रसिया मोहल्ला एवं मानस भवन के लिए, परियोजना समन्वयक संजय सक्सेना को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र अमहिया, उर्रहट का निचला क्षेत्र एवं शा. प्रवीण कुमार स्कूल, एसडीओ वनमण्डल ऋषि मिश्रा को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ललपा, बदराव एवं श्रवणकुमारी स्कूल के लिए तथा महाप्रबंधक पीएमजीएसबाई क्रमांक एक जेके गुप्ता को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र निराला नगर, शिव नगर एवं सरस्वती शिशु मंदिर निराला नगर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि जब वर्षा प्रारंभ हो जाय सभी नोडल अधिकारी अपने प्रभार के क्षेत्र से निरंतर संपर्क में रहें एवं किसी भी स्थिति में त्वरित कार्यवाही करें और बाढ़ आने की संभावना पर अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावित जनों को निर्धारित राहत शिविरों में सुरक्षित करें। जब कभी रात्रि में तेज वर्षा हो नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र को देखें एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 07662-255142 को सूचित करें।