चाहे होने वाली दुल्हन हों या ब्राइडमेड्स, मांग टिक्का आपके देसी लुक में चार चांद लगा देता है। यह परंपरागत रूप से दुल्हन के 16 श्रृंगार का एक अहम हिस्सा है। यह एक्सेसरी हर ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देती है लेकिन आजकल लड़कियां किसी भी खास मौके पर इसे पहनना पसंद करती हैं।
ट्रैंड की बात करें तो आजकल मार्केट में चांद टिक्का, बोरला, सिंगल स्ट्रिंग, मल्टीपल स्ट्रिंग डिजाइन्स के कई मांगटीका मिल जाते हैं हालांकि अक्सर लड़कियां इस बात को लेकर कन्फ्यूज हो जाती हैं कि वो कैसे मांग टिका चुनें। परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको मांगटिका के कुछ डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।