नई दिल्ली l सलमान खान को मुंबई की एक कोर्ट से बड़ा झटका लगा हैl दरअसल उन्होंने कोर्ट में अमेरिका मैं रह रहे उनके पड़ोसी केतन आर कक्कड़ का मुंह बंद करने वाली याचिका दायर की थी ताकि वह उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का कोई कंटेंट अपलोड या कमेंट ना कर सकेl हालांकि कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद सलमान खान की याचिका को खारिज कर दिया हैl
गौरतलब है कि केतन आर कक्कड़ सलमान खान पर यह आरोप लगाते हैं कि वह अपने पनवेल स्थित फॉर्म हाउस पर वह लगातार नियमों का उल्लंघन करते हैंl सलमान खान का यह फॉर्म 100 एकड़ में फैला हुआ हैl यह पनवेल, रायगढ़ में स्थित हैl सेशन कोर्ट के जज एएच लद्धाड ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें ऑनलाइन और व्यक्तिगत तौर पर पिछले 2 महीने से सुनने के बाद अब बुधवार को यह आदेश जारी किया हैl
केतन आर कक्कड़ की वकीलों की टीम में आभा सिंह और आदित्य प्रताप जैसे लोग शामिल थे जबकि सलमान खान की ओर से पीधी गांधी और डीएसके लीगल लगातार मामले पर बहस कर रहे थेl केतन आर कक्कड़ के वकील ने कोर्ट में दावा किया कि कई ऐसे सबूत है जो यह दर्शाते हैं कि माथेरान इको सेंसेटिव जोन में आता है, जिसकी नोटिफिकेशन भी जारी की गई है और सलमान खान का फॉर्म हाउस लगातार उन नियमों का उल्लंघन कर निर्माण कार्य करता आ रहा हैl
सलमान खान ने अपने पड़ोसी केतन आर कक्कड़ पर एक मानहानि का दावा ठोकते हुए गूगल, यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गैग आर्डर की मांग की थीl उन्होंने अपने पड़ोसी पर भी उनके खिलाफ किसी भी प्रकार के कमेंट को करने से रोकने की मांग की थीl गौरतलब है कि सलमान खान पर इसके पहले भी कई आरोप लग चुके हैंl सलमान खान और विवादों का पुराना नाता है।







