वायनाड। भारतीय जनता पार्टी के केरल अध्यक्ष के. सुरेंद्रन वायनाड सीट से सीधे कांग्रेस के राहुल गांधी को टक्कर देंगे. बीजेपी ने अपनी पांचवी लिस्ट में के. सुरेंद्रन को वायनाड सीट से टिकट दिया है. इस तरह यह फाइनल हो गया है कि राहुल गांधी और सुरेंद्रन के बीच सीधी टक्कर होगी. राहुल गांधी वायनाड से निवर्तमान सांसद हैं और उनका वहां से लड़ना तय है. दूसरी ओर वे अमेठी सीट से चुनाव लडेंगे या नहीं, इस पर अभी कोई फाइनल नहीं हुआ. 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी में स्मृति ईरानी चुनाव लड़ी थीं और उन्होंने राहुल गांधी को अमेठी से हरा दिया था. इसी कारण बीजेपी ने वायनाड से के सुरेद्रन के रूप में मजबूत उम्मीदवार उतारा है.
कई आंदोलनों से नाता
के. सुरेंद्रन उत्तर केरल के दिग्गज नेता माने जाते हैं. वे बीजेपी के कर्मठ सिपाही हैं और हर तरह के हिन्दुत्वादी मुद्दों पर आक्रामक रुख अपनाते रहते हैं. बीजेपी ने 2020 में उन्हें पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. 2019 में के सुरेंद्रन पथानामथिट्टा से चुनाव लड़े थे, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई थी.
वर्ष 2018 में सबरीमाला पर हुए विरोध प्रदर्शन में के. सुरेंद्रन ने आंदोलन किया था और इस कारण वे एक महीने तक जेल में भी रहे. 2021 के विधानसभा चुनाव में उनपर यह भी आरोप लगा कि वे और अन्य पांच लोगों ने बीएसपी कैंडिडेट को अपना नाम वापस लेने के लिए धमकाया. बीजेपी को राज्य में सीट दिलाने के लिए के सुरेंद्रन कठिन मेहनत कर रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें पार्टी ने वायनाड जैसी महत्वपूर्ण सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.
भाजपा की पांचवीं सूची जारी
रविवार को भाजपा ने उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं सूची जारी की. इस बार 111 सीटों के लिए कैंडिडेट के नामों की घोषणा की. इस तरह अब तक बीजेपी ने 402 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. लेकिन इनमें से 3 कैंडिडेट ने अपने नाम वापस ले लिए और एक सीट पर दोबारा उम्मीदवार की घोषणा हुई. इस तरह टेक्निकली अब तक बीजेपी ने 398 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.