भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट काफी खास और अहम है. विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 100वां मुकाबला है. साल 2011 में कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था और अब वह मोहाली के मैदान पर सैंकडा पूरा करेंगे. कोहली के इस खास मैच के लिए बीसीसीआई (BCCI) समेत पूरी टीम इंडिया ने तैयार कर ली है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह इस मैच को कोहली के लिए खास बनाने में कोई कसर नहीं छोडेंगे.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली की उनके 100वें टेस्ट मैच से पहले प्रशंसा करते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि इस प्रारूप में टीम को अच्छी स्थिति में लाने का श्रेय उन्हें जाता है. रोहित श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से टेस्ट कप्तानी में पदार्पण करेंगे.
कोहली के टेस्ट को खास बनाना चाहते हैं रोहित
रोहित शर्मा ने विराट कोहली के इस खास मुकाम को लेकर कहा, ‘कोहली का यह सफर बहुत लंबा और खास रहा है. उन्होंने इस फॉर्मेट में बहुत कामयाबी हासिल की है. उन्होंने टीम में काफी कुछ बदला है जिससे टीम काफी आगे बढ़ी है. हम कोहली के इस 100वें टेस्ट को काफी खास बनाना चाहते हैं.’रोहित ने कोहली की कप्तानी की भी काफी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘भारत ने टेस्ट क्रिकेट में जो हासिल किया है उसमें विराट कोहली का अहम रोल रहा है. उन्होंने जहां से छोड़ा है मैं वहीं से शुरू करूंगा.’
रोहित ने याद की कोहली की सबसे खास टेस्ट पारी
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने विराट कोहली की सबसे खास टेस्ट पारी के बारे में बात की और बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2013 में कोहली ने जो शतक लगाया वह उन्हें बहुत पसंद है . रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘अगर टीम के हिसाब से कहूं तो विराट कोहली की अगुवाई में 2018 में ऑस्ट्रेलिया में जो जीत टीम इंडिया को मिली वह बेहद खास थी. अगर एक बल्लेबाज के तौर पर कहूं तो विराट कोहली ने साल 2013 में उन्होंने साउथ अफ्रीका में शतक ठोका था, वो मेरे लिए बेहद स्पेशल पारी थी.’