मुंबई l शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां हमारी पार्टी के नेताओं को परेशान कर रही हैं। इन एजेंसियों का इस्तेमाल करने हमारे नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है। राउत ने कहा कि कुछ भाजपा नेता कह रहे हैं कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार 10 मार्च को गिर जाएगी। ये सभी अफवाहें तब से शुरू हुई हैं जब से मैंने वेंकैया नायडू को पत्र लिखा है।
संजय राउत ने आगे कहा कि ठाकरे परिवार पर अलीबाग में 19 बंगले बनाने का आरोप लगाया जा रहा है। मैं सभी पत्रकारों को इन बंगलों पर पिकनिक के लिए ले जाऊंगा, अगर वहां पर बंगले नहीं मिले तो जो लोग ये आरोप लगा रहे हैं उन्हें उनकी सही जगह दिखाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवसेना किसी से डरती नहीं है। जो लोग इस समय हमारा उत्पीड़न कर रहे हैं उनसे साल 2024 के बाद निपटा जाएगा।
राउत ने कहा कि भाजपा के किरीट सोमैया और उनके बेटे को पीएमसी बैंक घोटाले में गिरफ्तार किया जाना चाहिए। निकॉन इन्फ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी किसकी है? पीएमसी मामले के आरोपी राकेश वाधवान और सोमैया के बेटे इस कंपनी में भागीदार हैं।