नई दिल्ली: हरी इलायची को आमतौर पर मसालों की रानी कहा जाता है. ये हमारे किचन का एक जरूरी हिस्सा है. इसका इस्तेमाल सिर्फ खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए नहीं, बल्कि सेहत को बेहतर बनाने के लिए भी किया जाता है. अगर आप सोने से पहले हर रोज एक हरी इलायची चबाने की आदत डालें, तो इससे कई स्वास्थ्य समस्याओं से राहत पाने में मदद मिल सकती है. आयुर्वेद में हरी इलायची को औषधीय गुणों का खजाना माना गया है. बहुत कम लोगों को पता होता है कि इलायची चबाना किन स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय है. आइए जानते हैं कि इसे रोजाना रात में चबाने से आपके शरीर को क्या अद्भुत फायदे मिल सकते हैं.
सोने से पहले इलायची चबाने के फायदे
पाचन तंत्र को सुधारता है
हरी इलायची आपके पाचन तंत्र को मजबूत करती है. इसे चबाने से पेट में गैस, अपच और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत मिलती है. अगर आपका खाना बार-बार पेट में भारी लगता है, तो इलायची आपके लिए कारगर साबित हो सकती है.
सांसों की दुर्गंध दूर करता है
सोने से पहले हरी इलायची चबाने से मुंह में बैक्टीरिया का असर कम होता है. इसका प्राकृतिक स्वाद सांसों की दुर्गंध को दूर कर उन्हें ताजा बनाए रखता है.
अच्छी नींद दिलाने में मददगार
हरी इलायची में मौजूद प्राकृतिक गुण तनाव और चिंता को कम करने में सहायक होते हैं. इसे रात में चबाने से मन शांत होता है और नींद बेहतर आती है.
वजन घटाने में मदद
अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो हरी इलायची आपकी मदद कर सकती है. यह मेटाबॉलिज्म को तेज करती है और शरीर से फैट को प्राकृतिक तरीके से कम करती है.
ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है
हरी इलायची में मौजूद पोटेशियम और मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहायक होते हैं. इसे रोजाना चबाने से दिल की सेहत बेहतर बनी रहती है.
डिटॉक्स करता है शरीर
हरी इलायची शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करती है. यह आपके शरीर को अंदर से साफ करती है और आपको ताजगी का एहसास कराती है.
कैसे करें सेवन?
- रात को सोने से पहले एक ताजी हरी इलायची लें.
- इसे धीरे-धीरे चबाएं और इसका रस मुंह में घुलने दें.
- पानी न पिएं ताकि इलायची के तेल और औषधीय गुण पूरे शरीर पर असर करें.
इन बातों का ध्यान जरूर रखें
- इलायची का सेवन सीमित मात्रा में करें. ज्यादा मात्रा में लेने से पेट में जलन हो सकती है.
- गर्भवती महिलाएं इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें.