हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने शनिवार को पांच पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा और एक पोस्ट कोड की टाइपिंग परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने क्लर्क (एलडीआर) पोस्ट कोड 925, मेडिकल लैब तकनीशियन ग्रेड दो पोस्ट कोड 926, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड 931, लाइब्रेरियन पोस्ट कोड 950, लैब असिस्टेंट पोस्ट कोड 935 के पदों के लिए ली गई लिखित परीक्षा और स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 786 की टाइपिंग परीक्षा के परिणाम घोषित किए हैं। क्लर्क पोस्ट कोड 925 के 18 पदों के लिए आयोग को 528 आवेदन आए थे। इनमें 507 पात्र पाए गए। लिखित परीक्षा 397 ने दी।
इनमें 189 उत्तीर्ण हुए हैं। इन्हें 11 जुलाई को सुबह साढ़े नौ बजे होने वाली मूल्यांकन परीक्षा के लिए बुलाया गया है। पोस्ट कोड 926 के तहत दस पदों के लिए 2041 ने आवेदन किया था। इनमें 729 पात्र पाए गए। इनमें 288 ने लिखित परीक्षा दी। 30 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है और इन्हें 28 जुलाई को सुबह साढ़े नौ बजे मूल्यांकन परीक्षा के लिए बुलाया गया है। पोस्ट कोड 931 के तहत तीन पदों के लिए 4124 ने आवेदन किया था, जिनमें 3511 पात्र पाए गए।
लिखित परीक्षा 1269 अभ्यर्थियों ने दी। इनमें 67 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इन्हें 12 जुलाई को आयोग कार्यालय में सुबह साढ़े नौ बजे मूल्यांकन परीक्षा के लिए बुलाया गया है। पोस्ट कोड 950 के एक पद के लिए 1515 ने आवेदन किया था। इनमें 722 पात्र पाए गए। लिखित परीक्षा 165 ने दी। इनमें चार उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी मूल्यांकन परीक्षा 28 जुलाई को होगी। पोस्ट कोड 935 के 16 पदों के लिए 6,040 ने आवेदन किया था। इनमें 1,291 पात्र पाए गए।
लिखित परीक्षा 1,517 ने दी। इनमें 48 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 28 जुलाई को आयोग के कार्यालय मूल्यांकन परीक्षा के लिए बुलाया गया है। पोस्ट कोड 786 के तहत स्टेनो टाइपिस्ट के 33 पदों के लिए आयोजित टाइपिंग परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इनमें 74 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनकी मूल्यांकन परीक्षा 23 जुलाई को आयोग के कार्यालय में होगी। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
इनका परिणाम भी घोषित
चयन आयोग ने चार पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। पोस्ट कोड 953 माइनिंग इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा 199 ने दी थी। इनमें 15 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनकी मूल्यांकन परीक्षा 29 जुलाई को सुबह साढ़े नौ बजे आयोग के कार्यालय में होगी। सैनिटरी इंस्पेक्टर पोस्ट कोड 937 के सात पदों के लिए 152 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी। इनमें 25 उत्तीर्ण हुए हैं। इनकी मूल्यांकन परीक्षा 29 जुलाई को होगी। जूनियर तकनीशियन पोस्ट कोड 938 के तीन पदों के लिए 53 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें 12 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनकी मूल्यांकन परीक्षा भी 29 जुलाई को होगी। इन्विजीलेटर पोस्ट कोड 927 के तहत तीन पदों के लिए 1219 ने लिखित परीक्षा दी थी। इनमें 11 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनकी मूल्यांकन परीक्षा 29 जुलाई को आयोग के कार्यालय में सुबह साढ़े नौ बजे से होगी। संवाद
असिस्टेंट मैनेजर का परिणाम घोषित
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने दो पोस्ट कोड का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। असिस्टेंट मैनेजर तकनीकी पोस्ट कोड 833 के पांच पदों के लिए 1722 आवेदन आए थे। इनमें 1265 पात्र पाए गए। लिखित परीक्षा 228 ने दी। इनमें 18 ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की। इन 18 की मूल्यांकन परीक्षा के आधार पर रोल नंबर 833000209, 833000277, 833000425, 833000796, 833001197 इन पदों के लिए चयनित हुए हैं। आयोग ने राज्य आपातकालीन ऑपरेशन केंद्र के पर्यवेक्षक पोस्ट कोड 917 के एक पद का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। लिखित परीक्षा में बैठे 32 में से उत्तीर्ण पांच अभ्यर्थियों को मूल्यांकन परीक्षा के लिए बुलाया गया, लेकिन मूल्यांकन परीक्षा में कोई भी अभ्यर्थी भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार पात्र नहीं पाया गया। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि यह पद खाली रहा है, जबकि पोस्ट कोड 833 के तहत पांच पद भरे गए हैं।