नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा अपने बैंक खाते फ्रीज करने के मामले से लेकर आईटी के नोटिस तक कांग्रेस पार्टी केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हैं। इस बीच शनिवार को कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस की, जिसमें अनोखे अंदाज में बीजेपी को घेरा।
दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा(Pawan Khera) ने अपने आरोपों के लिए वॉशिंग मशीन लेकर पहुंचे। इसी के साथ उन्होंने वॉशिंग मशीन चलाई और फिर भाजपा को जमकर घेरा।
#WATCH | Delhi: During a press conference, Congress leader Pawan Khera used the 'Washing Machine' analogy for their allegations that the cases against any person who joins the BJP, are squashed. pic.twitter.com/9ChOwFf9BH
— ANI (@ANI) March 30, 2024
पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि भाजपा में शामिल होने वाले किसी भी शख्स के खिलाफ सभी मामले रद्द कर दिए जाते हैं। प्रेस वार्ता में पवन खेड़ा ने अपने आरोपों के लिए ‘वॉशिंग मशीन’ का इस्तेमाल करते हुए निशाना साधा।
पीसी के दौरान खेड़ा ने एक गंदी दिखने वाली टी-शर्ट का यूज किया, जिस पर ‘घोटाला, भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी’ जैसे शब्द लिखे हुए थे। इसके बाद एक सहयोगी की मदद से टी-शर्ट को वॉशिंग मशीन में डाला और फिर एक साफ टी-शर्ट निकाली, जिस पर ‘बीजेपी’ लिखा हुआ नजर आया।