पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अश्लील बयान के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने विधानसभा स्पीकर से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। नीतीश ने यह अमर्यादित टिप्पणी बिहार विधानसभा में मंगलवार को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर महिलाओं के शिक्षित होने का महत्त्व बताते हुए की थी, जिसके बाद पूरे देश में राजनीतिक बवाल मचा है।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं के शिक्षित होने का महत्त्व बताते हुए कुछ ज्यादा ही आगे निकल गए थे और उन्होंने विस्तृत तौर पर महिला सदस्यों की मौजूदगी में बताया कि ‘सेक्सुअल इंटरकोर्स के दौरान एक महिला किस तरह से अपने पति को आबादी बढ़ाने से’ रोक सकती है।
स्पीकर से नीतीश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को लिखी चिट्ठी में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कहा कि वह जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों की ओर से दिए गए ऐसे अपमानजनक और अश्लील बयानों की कड़ी निंदा और विरोध करता है, जो महिलाओं के प्रति घोर अनादर जाहिर करता है।
नीतीश के बयान को सदन के रिकॉर्ड से हटाने की मांग
राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्पीकर को लिखी चिट्ठी में कहा है, ‘इसलिए, उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आग्रह करते हैं और उनके उस बयान को रिकॉर्ड से हटाया जाना चाहिए….’
महिला आयोग ने नीतीश से माफी मांगने को कहा था
मंगलवार को भी राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा था कि यह ‘कुमार की ओर से विधानसभा में दिए गए हालिया बयान की कड़ी निंदा करता है…’ आयोग ने लिखा, ‘ऐसी टिप्पणियां न केवल पीछे ले जाने वाली हैं, बल्कि महिलाओं के अधिकारों और विकल्पों के प्रति बहुत ही असंवेदनशील भी हैं। बिहार के मुख्यमंत्री को इन बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए देश भर की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए….’
नीतीश का बयान ‘सी’ ग्रेड फिल्म के डायलॉग की तरह-महिला आयोग अध्यक्ष
उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा वर्मा ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में भी कहा था, ‘बिहार के सीएम का कल का बयान बहुत ही अपमानजनक था। इससे हम बहुत ही चिंतित हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग देश की हर महिला की ओर से इस बात से बेहद चिंतित है कि जिस तरह से उन्होंने बात कही वह ‘सी’ ग्रेड फिल्म के डायलॉग की तरह था। सबसे खराब चीज तो यह थी कि उनके पीछे जो पुरुष बैठे थे, वे भी हंस रहे थे…’
इससे पहले अपने एक्स पोस्ट में उन्होंने नीतीश कुमार से फौरन माफी मांगने को कहा था, ‘इस देश की हर महिला की तरफ से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के तौर पर मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल और साफ तौर पर माफी की मांग करती हूं।’ उन्होंने कहा कि ‘उनके भाषण के दौरान इस्तेमाल की गई अमर्यादित और घटिया भाषा हमारे समाज पर एक काला धब्बा है।’
नीतीश ने अपनी गंदी जुबान के लिए मांगी माफी
इस बीच नीतीश कुमार ने अपने बहुत ही आपत्तिजनक बयान के लिए बुधवार को पहले विधानसभा के बाहर और फिर भीतर दोनों जगह माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वे खुद भी अपने बयान की निंदा करते हैं और इसे वापस लेते हैं। (इनपुट-पीटीआई)