नई दिल्ली : ‘दिल्ली में लगातार कोविड के मामले कम हो रहे हैं। लगभग सभी सेक्टर को खोल दिया गया है। लेकिन नाइट कर्फ्यू की वजह से बहुत दिक्कत हो रही है। सात बजे से ही दुकान बंद करना शुरू कर देते हैं। अब नाइट कर्फ्यू (Night Curfew In Delhi) को अब हटा देना चाहिए।’ यह कहना है पालम राम चौक मार्केट के प्रेजिडेंट महेश शर्मा का। इसी तरह अन्य मार्केट के कारोबारी भी नाइट कर्फ्यू को हटाने की मांग कर रहे है। कारोबारियों का कहना है कि मार्केट में कस्टमर आ रहे हैं, मगर अब इतना वक़्त नहीं होता कि उन्हें अटेंड किया जाए। कई बार कस्टमर को वापस भेजना पड़ता है।
सरोजिनी नगर मार्केट के प्रेजिडेंट अशोक रंधावा का कहना है कि डीडीएमए द्वारा कोरोना में कमी के बाद बहुत सारी चीजों में छूट दी गई है। नाइट कर्फ्यू में भी थोड़ी ढील देनी चाहिए। दुकानों को बंद करने का टाइम बढ़ना चाहिए। बेशक, सुबह दुकान खोलने का टाइम 11 बजे कर दें, लेकिन रात को 9 बजे तक की छूट मिल जाए तो काफी हद तक परेशानी कम होगी। अभी 8 बजे तक शॉप को बंद करने के आदेश हैं। इसकी वजह से 7 बजे से ही दुकान को बंद करना पड़ता है। अब ऑफिस भी खुल गए हैं। ऐसे में शाम के समय ज्यादा कस्टमर आते हैं।
फेडरेशन ऑफ तिलक नगर मार्केट अध्यक्ष सुशील खत्री टोनी ने कहा कि एक तरफ रेहड़ी पटरी पर लोगों का झुंड लगा रहता है। इनके लिए कोई नियम नहीं है। सभी नियम दुकानों के लिए हैं। नाइट कर्फ्यू की वजह से काम पर असर पड़ रहा है। माल को लोड करने में काफी दिक्कत होती है। सुधरते हालात को देखते हुए नाइट कर्फ्यू को हटा देना चाहिए, जिससे कारोबारियों को थोड़ी राहत मिले।