प्रकाश मेहरा
एक्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी की सरकार ने श्रमिकों और छोटे मजदूरों के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने उसके द्वारा काम पर रखे गए कुशल एवं अकुशल श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी की है ताकि उन्हें बढ़ती महंगाई के बीच राहत मिल सके। नई मजदूरी दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी। संशोधित श्रमिक वेतन के अनुसार अकुशल श्रमिकों का मासिक वेतन अब 18,456 रुपये होगा, जबकि ग्रेजुएशन और उससे अधिक योग्यता वाले श्रमिकों को 24,356 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
किसे कितना फायदा?
- अन-स्किल्ड लेबर: 18,066 से बढ़ाकर 18,456 (390 रुपये की बढ़ोतरी)
- सेमी-स्क्ल्डि लेबर: 19,929 से बढ़ाकर 20,371 (442 रुपये की बढ़ोतरी)
- स्क्ल्डि लेबरः 21,917 से बढ़ाकर 22,411 (494 रुपये की बढ़ोतरी)
- मैट्रिक पास नहीं: 19,929 से बढ़ाकर 20,371 (442 रुपये की बढ़ोतरी)
- मैट्रिक पास लेकिन ग्रेजुएट नहीं: 21,917 से 22,411 (512 रुपये की बढ़ोतरी)
- ग्रेजुएट और उससे ऊपर: 23,836 से बढ़ाकर 24,356 (520 रुपये की बढ़ोतरी)