नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सांसद और पंजाब के सह प्रभारी डॉ. संदीप पाठक ने सोमवार को तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। जेल से बाहर आकर संदीप पाठक ने बताया कि केजरीवाल ने उनसे मुफ्त बिजली, पानी, इलाज, महिलाओं को बस सेवा की सुविधाएं मिलने समेत जनता के सुख-दुख के बारे में पूछा। अगले हफ्ते से सीएम केजरीवाल दो मंत्रियों को जेल में बुलाकर उनके विभागों की समीक्षा करेंगे कि काम कैसा चल रहा है।
हर हफ्ते जेल में मिलेंगे दो मंत्री
पाठक ने बताया कि सीएम केजरीवाल ने विधायकों को 24 घंटे जनता के बीच में रहने और उनकी तकलीफों को दूर करने का संदेश दिया है। सरकार जेल से चल रही है, अगले हफ्ते से मंत्रियों के साथ कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। जेल में हर हफ्ते दो-दो मंत्री सीएम से मुलाकात करेंगे, उनको मंत्री अपने विभागों का लेखाजोखा देंगे और दिशा निर्देश लेंगे।
कानूनी प्रक्रिया के तहत होगी बैठक
राज्यसभा सांसद पाठक ने जेल में मंत्रियों के साथ बैठक को लेकर कहा कि जो भी कानूनी प्रक्रिया होगी, उसके तहत ही कार्य किए जाएंगे। दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को अपनी नहीं, जनता की चिंता है, वो बोले- मेरी चिंता मत करो, मैं संघर्ष के लिए तैयार हूं। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा, हम सच्चाई और ईमानदारी से लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, अंत में जीत सत्य की होगी।