नई दिल्ली : दुनियाभर के सबसे व्यस्त इंटरनैशनल एयरपोर्ट में दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। इसने दुबई, लंदन के हीथ्रो और लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट को पीछे छोड़कर इस पायदान पर छलांग लगाई है। हैरानी की बात है कि 2019 में दिल्ली एयरपोर्ट 23वें नंबर पर था। जो बीते मार्च महीने के हुए सर्वे में संसार के सबसे बिजी एयरपोर्ट में दूसरे नंबर पर आ गया। पहले नंबर पर अटलांटा एयरपोर्ट है। यह सर्वे दुनियाभर के हवाई अड्डो का सर्वे करने वाली ऑफिसियल एयरलाइन गाइड (OAG) ने किया है। इसका हेडक्वॉर्टर इंग्लैंड में है। इस सर्वे में हर एयरपोर्ट से बुक हुई सीट्स के आधार पर रैंकिंग दी गई है।
दिल्ली एयरपोर्ट को चलाने वाली कंपनी डायल के सीईओ वीके जयपुरियार ने दिल्ली को दुनिया का दूसरा सबसे बिजी एयरपोर्ट बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पिछले दो साल कोरोना महामारी ने ट्रैवल एंड टूरिज्म सेक्टर को बुरी तरह से प्रभावित किया। लेकिन अब यह सेक्टर इससे उबर रहा है। पिछले महीने भारत ने पूरी तरह से वैक्सीनेटेड इंटरनैशनल यात्रियों के लिए अपने बॉर्डर खोल दिए। इससे यह इंडस्ट्री आने वाले समय में और बूस्ट करेगी।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्र्रीय हवाई अड्डा
ओएजी ने दुनियाभर के व्यस्त इंटरनैशनल एयरपोर्ट का मार्च 2022 में सर्वे किया था। इसमें दुनिया के टॉप-10 इंटरनैशनल एयरपोर्ट के जो नाम सामने आए, इनमें पहले नंबर पर अटलांटा, दूसरे पर दिल्ली एयरपोर्ट, तीसरे पर दुबई, चौथे पर लंदन का हीथ्रो, पांचवे नंबर पर डलास, छठा शिकागो, सातवां लॉस एजेंल्स, आठवां डेनवर, नवां टोक्यो और दसवां नंबर चीन का गुआंगजू एयरपोर्ट का नंबर आया।
टॉप 10 एयरपोर्ट
1-अटलांटा
2-दिल्ली
3-दुबई
4-हीथ्रो (लंदन)
5-डलास
6-शिकागो
7-लॉस एंजिलिस
8-डेनवर
9-टोक्यो
10-गुआंगजू