पिथौरागढ़। लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह धारचूला में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।मंडल अध्यक्ष नगर कृष्ण गर्ब्याल,ग्रामीण अध्यक्ष खीम सिंह धामी ने बताया कि भारत की एकता अखंडता बनाये रखने हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी नेता, महान चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुख़र्जी जी के बलिदान दिवश पर कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान जौलजीबी बलुवाकोट कालिका में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया विभिन्न कार्यक्रमों में जिला मंत्री हरीश धामी, हरीश गुंज्याल,महेश गर्ब्याल, दुर्गा बिष्ट भीम सिंह रावत मोहन बहादुर बीरेंद्र नबियाल भूपाल बहादुर राजेन्द्र धामी गोपाल सिंह रविन्द्र ठगुन्ना गणेश चंद हरीश ओझा उमेश चंद भगवती नबियाल उर्मिला दाबरा पूर्व प्रमुख राधा बिष्ट आदि मौजूद रहे।