देहरादून : उत्तराखंड हाई कोर्ट ने बीसीसीआई (BCCI) को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें क्रिकेट संघ उत्तराखंड (CAU) द्वारा टूर्नामेंट आयोजन के लिए मिले 12 करोड़ रुपये के फंड के संभावित दुरुपयोग की जांच की मांग की गई है।
यह कार्रवाई कुछ याचिकाओं के आधार पर की गई है, जिनमें आरोप लगाया गया है कि CAU की ऑडिट रिपोर्ट में कई वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट उल्लेख है कि खिलाड़ियों को केले खिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये खर्च किए गए, जिसे याचिकाकर्ताओं ने गंभीर घोटाले के रूप में उठाया है।
यह मामला अब न्यायिक जांच के दायरे में आ चुका है और बीसीसीआई को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी। देहरादून के संजू रावत और अन्य लोगों की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए जस्टिस मनोज कुमार तिवारी ने बीसीसीआई को नोट्स जारी किया है, याचिका में इन्वेस्टिगेशन की मांग की गई थी।
रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि 6.4 करोड़ रुपये इवेंट मैनेजमेंट पर और 26.3 करोड़ रुपये टूर्नामेंट व ट्रायल्स से जुड़ी खर्चों पर किए गए, इस बार खर्च काफी ज्यादा किया गया है क्योंकि पिछली बार 22.3 करोड़ खर्च हुए थे। याचिकाकर्ताओं ने यह आरोप भी लगाया कि उत्तराखंड क्रिकेट संच ने भोजन के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला किया है। बाहर से आये सीए ने यह ऑडिट रिपोर्ट तैयार की थी।
इसके अलावा यह भी दावा है कि जो सुविधाएं प्लेयर्स को देने के लिए कहा गया है, वे उपलब्ध ही नहीं कराई गई थी। अब हाई कोर्ट में इस मामले पर आगे सुनवाई होनी है। शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई की जाएगी।







