बागेश्वर। स्वदेश दर्शन योजना के तहत जिला मुख्यालय का विकास होगा। बागनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के प्रस्तावित कार्यो को भारत सरकार से स्वीकृति मिल गई है। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने प्रस्तावित कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। जल्द योजनाएं मूर्त रूप लेंगे। मालूम हो कि कि स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत बागनाथ मंदिर समेत आसपास के क्षेत्रों का कायाकल्प करने हेतु जिले से कार्ययोजना बनाकर भारत सरकार को भेजी गयी थी। जिलाधिकारी कुमार ने बताया कि स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत मल्टी लेवल पार्किंग, सत्संग हॉल, स्ट्रीट लाइट, ओवर ब्रीज, मंदिर दर्शन करने वालो के लिए वैकल्पिक रास्ता, बाजार क्षेत्र से विद्युत तारों को अंडरग्राउंड करना, साथ ही दुकानों व भवनों को पारंपरिक शैली में विकसित करने के साथ ही घाट विकसित करने का कार्य किया जाना हैं।
स्टोन कार्य, बेंच लगाना, लाइटिंग कार्य, अच्छे शौचालय बनाने के साथ ही बागनाथ मंदिर की स्टोरी को म्यूरल के माध्यम से डिस्प्ले करने आदि कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रस्वावित कार्यो की जल्द डीपीआर बनाई जाएगी। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बागनाथ मंदिर में चल रहे लघु संग्रालय, धर्मशाला, भोगशाला, पुजारी रूम, काल भैरव मंदिर निर्माण कार्य, शौचालय निर्माण, केयर टेकर रूम आदि कार्यो का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, ईई सिंचाई योगेश कांडपाल, सहायक अभियंता लोनिवि व अध्यक्ष बागनाथ मंदिर समिति नंदन सिंह रावल आदि मौजूद थे।