नई दिल्ली: लहसुल अकसर खाने की चीज़ों में इस्तेमाल किया जाता है. लहसुन (Garlic/Lehsun) की खुशबू लोगों को खूब पसंद होती है जिस वजह से खाना बनाते वक्त बहुत से घरों लहसुन का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन लहसुन (Garlic/Lehsun) ना सिर्फ़ खाने को बेहतर बनाने का काम करता है बल्कि स्वास्थ के लिए भी बेहद मुफीद चीज़ है. आइए जानते हैं लहसुन से होने वाले फायदों के बारे में.
लहसुन खाने के 5 फायदे
1. शादीशुदा पुरुषों को होगा फायदा
लहसुन सेक्स लाइफ़ को बेहतर बनाने में मुफीद है. कई रिसर्च में देखा गया है कि लहसुन खून के दौरान को बढ़ा देता है जिसकी वजह से इरेक्टाइल डिस्फंग्शन की दिक्कत कहीं हद तक सही होती है. वहीं कई स्टडी में देखा गया है कि लहसुन बॉडी में nitric oxide के लेवल को बढ़ा देता है, जिसकी वजह से नसें खुलती हैं.
2. सर्दी जुकाम में असरदार
लहसुन सर्दी जुखाम की ज़बरदस्त दवाई के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. 12 हफ्तों की एक रिसर्च में देखा गया कि लहसुन सर्दी ज़ुखाम की दिक्कत को 63 फीसद तक कम करता है. बता दें इस दावें को लेकर और भी कई रिसर्च की गई हैं.
3. ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल
हाई ब्लड प्रेशर से हार्ट अटैक और स्ट्रोक हो सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि लहसुन हाई ब्लड प्रैशर की दिक्कत को सही करता है. इस दावे को लेकर कई रिसर्च की गई हैं जिसमें देखा गया है कि लहसुन में ब्लड प्रैशर को मैन्टैन करने की खासियत है.
4. कोलेस्ट्रोल को करे कम
लहसुन कोलेस्ट्रोल लेवल को भी कम करने का काम करता है. एक रिसर्च में कुछ लोगों को गार्लिक सप्लीमेंट दिया गया. जिसके बाद देखा गया कि उनके बैड कैलेस्ट्रोल यानी एलडीएल में कमी आई है.
5. एथलेटिक परफोर्मेंस बढ़ाता है
लहसुन एथलेटिक परफोर्मेंस बढ़ाने का भी काम करता है. लहसुन के बारे में कई रिसर्च की गई हैं जिसमें से एक रिसर्च में देखा गया है कि गार्लिक यानी लहसुन थकान को कम करता है और स्टैमिना बढ़ाता है.