नई दिल्ली l पंचमी तिथि के देवता कुबेर माने गए हैं और इसकी अमृतकला का पान स्वंय कामदेव करते हैं. ये पंचमी कामनाओं कि सिद्धि के लिए और धन के रक्षण के लिए महत्व रखती है. इसलिए इस पंचमी को श्रीपदा कहा जाता है. इस बार श्रीपंचमी यानी श्रीपदा पंचमी आज मनाई जा रही है. आइए ज्योतिष कमलनंदलाल से जानते हैं इस दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए क्या करें…
करें ये विशेष उपाय
इस दिन रंगों से मां लक्ष्मी का पूजन करना शुभ मान गया है. इस बार श्रीपदा पंचमी सोमवार के दिन है, जो मां लक्ष्मी के पूजन के लिए बेहद शुभ है. इस दिन महालक्ष्मी को अभ्रक यानि अबीर अर्पित करें. इसके बाद एक लाल रंग कपड़े में इसे बांध लें. इसमें अबीर के साथ लाल रंग का गुलाल भी रखें. इसके बाद ॐ श्रीप्रदाय नम: मंत्र का जाप करते हुए इस पोटली को घर कि तिजोरी में छिपाकर रख दें. ऐसा करने से सालभर आपके यहां धन की कमी नहीं होगी.
श्री पंचमी व्रत विधि
पंचमी के दिन प्रातः स्नान कर सोने, तांबे या चांदी से लक्ष्मी जी की कमल के फूल सहित प्रतिमा की पूजा करें. पूजा करते हुए लक्ष्मी जी को अनाज, हल्दी, गुड़, अदरक आदि चढ़ाना चाहिए. संभव हो तो लक्ष्मी जी को कमल का फूल, घी, बेल के टुकड़े आदि से हवन करें. इस प्रकार प्रतिमास एक वर्ष तक विधिवत लक्ष्मी जी की पूजा कर व्रत का उद्यापन कर देना चाहिए.
माँ लक्ष्मी की पूजा के नियम और सावधानियां क्या हैं?
माँ लक्ष्मी की पूजा श्वेत या गुलाबी वस्त्र पहन कर करनी चाहिए. माँ लक्ष्मी की उस प्रतिकृति की पूजा करें जिसमें, वह गुलाबी कमल के पुष्प पर बैठी हों. साथ ही उनके हाथों से धन बरस रहा हो. मां लक्ष्मी को गुलाबी पुष्प विशेषकर कमल चढ़ाना सर्वोत्तम होगा. माँ लक्ष्मी के मंत्रों का जाप स्फटिक की माला से करने पर वह तुरंत प्रभावशाली होता है.