पहल स्पेशल डेस्क
कर्नाटक के हुबली स्थित बीवीबी कॉलेज कैंपस में गुरुवार (18 अप्रैल) को कांग्रेस नेता की बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें आरोपी युवती पर हमला करता हुआ दिखा।
युवक ने युवती के गले, पेट सहित शरीर पर चाकू से 7 वार किए। इस दौरान युवक को भी चोटें आईं। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां युवती को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती की पहचान 23 साल की नेहा हिरेमथ के रूप में की गई है। वह कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी थी। युवती बीवीबी कॉलेज में एमसीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। आरोपी युवक उसी कॉलेज का ड्रॉपआउट स्टूडेंट है। उसकी पहचान 23 साल के फैयाज के रूप में हुई है।
पुलिस नैधताया बताया कि युवक और युवती एक दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों बीसीए के दौरान क्लासमेट थे। युवती ने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया था, जिसके कारण उसने घटना को अंजाम दिया। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, ABVP ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया।
#Karnataka | ABVP members protest in front of #BVB Campus in Hubballi against the killing of #Congress leader Niranjan #Hiremath 's daughter Neha.#Congress #BJP #congresskarnataka #bjpkarnataka #prakashmehra #NehaHiremath @INCIndia @BJP4India @RahulGandhi @mehraprakash23 pic.twitter.com/tI7h3cyZVG
— PAHAL TIMES (@pahal_times) April 19, 2024
आरोपी ने पहले बात की, फिर चाकू से हमला किया
पुलिस के मुताबिक, घटना शाम 5 बजे की है। CCTV फुटेज में दिखा कि नेहा कॉलेज कैंपस से बाहर जा रही थी। इसी दौरान फैयाज उसके सामने आ गया। दोनों के बीच पहले कुछ बातचीत हुई, इसके बाद फैयाज ने नेहा पर चाकू से हमला कर दिया।
पहली बार चाकू लगते ही नेहा जमीन पर गिर गई। फिर फैयाज ने उस पर एक के बाद एक छह बार चाकू से वार किए। हमले के बाद फैयाज ने भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ छात्रों ने उसका पीछा किया और पकड़ लिया।
कॉलेज के स्टाफ और दूसरे स्टूडेंट्स नेहा को अस्पताल ले गए। हालांकि, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फैयाज ने पूछताछ के दौरान बताया कि नेहा उसके साथ रिलेशनशिप में थे। कुछ दिनों से अचानक वह उससे दूर रहने लगी थी। इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया।
#कर्नाटक के हुबली स्थित बीवीबी कॉलेज कैंपस में गुरुवार (18 अप्रैल) को #कांग्रेस नेता की बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।#Karnataka #CongressFailsKarnataka #BJP4India #CrimeNews pic.twitter.com/sVXfOzSUvB
— PAHAL TIMES (@pahal_times) April 19, 2024
मृतका के पिता बोले- इन चीजों से दूर रहती थी बेटी
हालांकि, मृतका के पिता ने बताया कि आरोपी ने मेरी बेटी को प्रपोज किया था, लेकिन उसने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया। वह उसे पसंद नहीं करती थी। इन चीजों से दूर ही रहती थी। नेहा ने आरोपी से कहा था कि वे दोनों अलग-अलग जाति के हैं। इसलिए वह उसके साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती।
VIDEO | “After my daughter’s classes ended at 4:30 pm, she came out of her college and an unknown man attacked her by stabbing. She died on the spot,” says the father of the Hubballi murder victim Niranjan Hiremath. pic.twitter.com/micMenry7R
— Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2024
इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना की निंदा की और आरोपी को सख्त सजा दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मैंने DGP को कड़ी जांच करने और आरोपी को अधिकतम सजा सुनिश्चित देने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
देखिए पूरी रिपोर्ट एग्जीक्यूटिव एडिटर प्रकाश मेहरा के साथ