रुड़की। रुड़की क्षेत्र के मोहल्ला माहीग्रान निवासी साकिब अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 29 मई को अपने परिवार के साथ एक बैंकट हॉल में शादी समारोह में भाग लेने के लिए अपने ई रिक्शा से पहुंचा था। शादी समारोह के बाहर उसने अपना ई रिक्शा खड़ा कर दिया। वापस आए तो वहां पर उसका ई-रिक्शा नहीं था।
पुलिस को सूचना मिली कि एक आरोपी नहर पटरी मार्ग से ई रिक्शा लेकर जा रहा है। उसमें कुछ बैटरे भी रखे हुए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा आरोपी को धर दबोचा। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम दानिश निवासी शेखपुरी रुड़की बताया। एसएसआई रफत अली ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।