लखनऊ l बीजेपी ने यूपी के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कियागृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी ने बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया
BJP Manifesto 2022 UP: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र जारी हो गया है. लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 नाम से जारी इस घोषणापत्र में बीजेपी ने समुदाय के अलग-अलग वर्गों को कई चीजें मुफ्त देने के वादे किए हैं. इसमें किसानों को मुफ्त बिजली, छात्राओं को मुफ्त स्कूटी, सिलेंडर की बात की गई है.
बता दें कि बीजेपी से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी यूपी में दिल्ली की तरह फ्री बिजली देने का वादा किया हुआ है. वहीं अभी सपा-RLD गठबंधन के घोषणापत्र का इंतजार है. इससे पहले कांग्रेस घोषणापत्र जारी कर चुकी है. वहीं बसपा यूपी में घोषणापत्र जारी नहीं करेगी.
UP में बीजेपी ने क्या चीजें मुफ्त देने के वादे किए
- अगले 5 वर्ष सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बजली
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सभी लाभार्थियों को होली-दीपावली पर 2 मुफ्त LPG सिलेंडर
- 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था
- कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रानी लक्ष्मी बाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी
- इच्छुक युवाओं को अभ्युदय योजना के तहत USPC, UPPSC, NDA, CDS, JEE, NIIT, TIT, क्लैट एंव अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग
- प्रशिक्षण अकादमियों की स्थापना होगी, जिनमें OBC युवाओं को सभी प्रतियोगी परिक्षाओं की मुफ्त कोचिंग
- सभी सरकारी खेल परिक्षण अकादमियों में प्रशिक्षित प्रत्येक खिलाड़ी को मुफ्त स्पोर्ट्स किट एंव उपकरण का वादा
- प्रत्येक संभाग में मजदूरों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए आवासीय विद्यालय के निर्माण को पूरा किया जाएगा
- सभी निर्माण श्रमिकों को मुफ्त जीवन बीमा
- निर्माण श्रमिकों के बच्चों को स्नातक स्तर तक मुफ्त शिक्षा
- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का विस्तार होगा, मुख्त कौशल विकास प्रशिक्षण मिलेगा
- छात्रों को मुफ्त ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण