मध्य प्रदेश में बिजली के नाम पर किसानों को किस तरह परेशान किया जाता है, इसका उदाहरण नरसिंहपुर के करकबेल में देखने को मिला। यहां एक किसान के खेत से बिजली कंपनी के इंजीनियर ने तार जप्त किया और बिजली चोरी का मामला बना दिया। बाद में इसे खत्म करने के लिए रिश्वत मांगी तो किसान ने परेशान होकर ईओडब्ल्यू को शिकायत कर दी और आज इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जाता है कि नरसिंहपुर जिले के बरगी गांव में किसान जगदीश सिंह राजपूत के खेत से पिछले दिनों बिजली कंपनी के एक इंजीनियर ने तार जप्त किए थे। बिजली के तार जप्त करने के बाद जूनियर इंजीनियर विनोद सिंह चौहान ने बिजली चोरी का मामला बना दिया। इस केस को खत्म करने के लिए जूनियर इंजीनियर ने किसान जगदीश सिंह से रिश्वत मांगी। इंजीनियर ने 15 हजार रुपए में केस खत्म करने का आश्वासन दिया था।
ईओडब्ल्यू में शिकायत
किसान जगदीश सिंह ने रिश्वत की मांग पर ईओडब्ल्यू के जबलपुर एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत को शिकायत की थी। रिश्वत के लेन-देने की बातचीत को रिकॉर्ड कराकर जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार करने की योजना के तहत आज ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की राशि लेते हुए जूनियर इंजीनियर के पकड़े जाने के बाद उसके घर और ऑफिस की तलाशी शुरू की गई है।