चंदन कुमार
नई दिल्ली। राजनीती गलियारों में इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के गिरफ्तारी के बाद से, लगभग पार्टी के सभी नेता उनके गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैंI जब भी किसी पार्टी के नेता पर कोई कारवाही होती है तो उस पार्टी के सभी सांसद, विधायक, पार्टी अधिकारी अपने पार्टी के साथ खड़े होते हैं ! पक्ष विपक्ष पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाता है! पर केजरीवाल के गिरफ्तारी के बाद से उनके सबसे निकटतम साथियों में रहे राघव चड्डा जो राज्यसभा सांसद भी है ! उनकी कोई गतिविधियां नजर नही आ रही हैं !
मीडिया रिपोर्टों में ये कहा जा रहा है कि राघव आँखों की सर्जरी के लिए लंदन में हैं! फ़िलहाल इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है! आम आदमी पार्टी का मुखर चेहरा माने जाने वाले राघव चड्ढा को लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल किए जा रहे हैं ! लोग पूछ रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के इतने नज़दीक होने और फिर पार्टी के संयोजक की गिरफ़्तारी जितने अहम मौक़ों पर राघव चड्ढा कहाँ हैं ?
मामले को तूल पकड़ता देख आम आदमी पार्टी के तरफ से यह जानकारी दी गई कि राघव चड्ढा लंदन में आंखों की सर्जरी करवाने गए है !
इस बीच ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सांसद प्रीत कौर गिल ने राघव चड्ढा के साथ हुई मुलाक़ात की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसके बाद से चड्डा को लेकर चर्चाओ ने और जोर पकड़ लिया ! प्रीत कौर गिल खालिस्तान के समर्थन में बोलती आई हैं, जिसकी वजह से वह भारत सरकार के निशाने पर भी रही हैं ! इसलिए उनके गैरमौजूदगी को लेकर पहले बीजेपी सवाल खड़े कर रही थी ! पर अब तो उनके ही गठबंधन की पार्टी एनसीपी शरद गुट ने भी सवाल उठाया है !
शरद पवार कैंप के नेता जितेंद्र आव्हाड नेशनिवार को आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सवाल पूछा कि ‘राघव चड्ढा कहां हैं? उन्होंने कहा कि चड्ढा बुद्धिमान व्यक्ति हैं। वह अपनी पार्टी के लिए अत्यंत ही मुल्यवान नेता हैं। आज जब पार्टी संकट में है तो आप के कार्यकर्ताओं को दुख हुआ है। आव्हाड ने कहा, “आप के सभी नेता दिख रहे हैं। आतिशी और अन्य बहुत सक्रिय हैं। राघव चड्ढा पार्टी का चेहरा हैं और बहुत बुद्धिमान हैं। उनके गायब होने से पार्टी कार्यकर्ता आहत हैं।
उन्होंने आगे कहा, “वे दिन गए जब दूर रहकर आप लोगों से नहीं जुड़ सकते थे। यह बहुत अजीब है वह इसलिए नहीं बोल रहे हैं क्योंकि वह लंदन में हैं। वह एक वीडियो बना सकते हैं और पार्टी को अपना संदेश भेज सकतेहैं। हम उनके पूरी तरह से गायब हो जाने पर सवाल पूछ रहे हैं।’
अब सोशल मीडिया पर यूज़र्स भी इस पुरे प्रकरण पर तरह तरह कि प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिए हैं! कुछ यूज़र उनके बीजेपी जाने की अटकलें भी लगा रहे हैं ! तो सवाल भी खड़े कर रहे हैं ? सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक यूज़र ने पूछा कि जब चुनाव सिर पर हैं और आम आदमी पार्टी के नेता जेल में हैं, तब राघव चड्ढा कहां हैं?
एक्स पर खुद को आम आदमी पार्टी की ख़ास बताने वाली एक यूज़र लिखती हैं, “राघव जी किधर हो, दिल्ली आओ सड़कों पर उतरो, पार्टी को सबसे ज़्यादा आपकी ज़रूरत है.”