नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने देशभर में किसानों से ब्लैक डे (Black Day) मनाने की अपील की है. किसान मोर्चा का कहना है कि पंजाब-हरियाणा बॉर्डर (Punjab-Haryana Border) पर प्रदर्शनकारी किसान शुभकरण सिंह की मौत पर हत्या का केस ददर्ज हो. आज (शुक्रवार) को किसान ब्लैक डे मनाएंगे और ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) निकालेंगे.
शुभकरण सिंह ने बुधवरा को हरियाणा पुलिस (Haryana Police) और पंजाब के किसानों के बीच झड़प के बीच जान गंवा दी थी. पुलिस ने किसानों के दिल्ली चलो मार्च को संगरूर जिले के खनौरी में रोक दिया है. किसान अपनी फसलों के लिए MSP की मांग पर अड़े हैं.
गुरुवार को एसकेएम की राष्ट्रीय समन्वय समिति और आम सभा के बीच चंडीगढ़ में बैठक हुई. किसान संघ शुक्रवार को ब्लैक डे और आक्रोश दिवस मनाएंगे.
ये है किसानों का MSP के लिए प्रदर्शन प्लान
किसान नेता अविक साहा ने कहा है, ‘हम देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर रहे हैं. पहला कार्यक्रम 23 फरवरी को ब्लैक डे या आक्रोश दिवस है. 26 फरवरी को पूरे देश में ‘ट्रैक्टर प्रदर्शन’ किया जाएगा, जहां हम सरकार से WTO छोड़ने के लिए कहेंगे. 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में अखिल भारतीय किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. हमें उम्मीद है कि एक लाख से अधिक लोग इसमें शामिल होंगे.’
किसान की मौत पर हत्या का केस चाहता है SKM
संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र के अब निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 2020-21 में किसानों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था. SKM ने प्रदर्शनकारी किसान की मौत पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.
1 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग
SKM ने बुधवार को खनौरी सीमा पर मारे गए किसान 21 वर्षीय शुभ करण सिंह की मौत पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. किसान संघ ने मृतक किसान के परिवार को ₹1 करोड़ मुआवज़ा देने की भी मांग की है.
अनिल विज-मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफा मांग रहे किसान
एसकेएम नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए और दोनों को इस्तीफा देना चाहिए.