मोहाली l भारत के श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच मोहाली में शुरू हो चुका है. इस टेस्ट मैच के शुरुआती दिन भारत ने छह विकेट पर 357 रन बनाए हैं. रवींद्र जडेजा 45 और रविचंद्रन अश्विन 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अब दूसरे दिन भारतीय टीम 400 रनोंं के स्कोर को पार करना चाहेगी.
मयंक-रोहित ने दी बढ़िया शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने 9.5 ओवर में 52 रन जोड़ दिए थे. रोहित 29 रन बनाकर कुमारा की गेंद पर सुरंगा लकमल को कैच थमा बैठे. कुछ देर बाद मयंक अग्रवाल भी पवेलियन लौट गए. 33 रन बनाने वाले अग्रवाल को लसिथ एम्बुलडेनिया ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
कोहली-विहारी ने संभाली पारी
80 रनोंं पर दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और हनुमा विहारी ने 90 रनोंं की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाल लिया. इस दौरान कोहली शानदार लय में दिखाई दे रहे थे और उन्होंने कुछ शानदार कवर ड्राइव लगाए. जब ऐसा लग रहा था कि कोहली अपने 100वें टेस्ट में यादगार पारी खेलने जा रहे हैं, तभी लसिथ एम्बुलडेनिया की एक बेहतरीन बॉल पर गच्चा खा गए. कोहली ने 76 बॉल पर 45 रनोंं का योगदान दिया. पांच रन बाद हनुमा विहारी भी 58 रनोंं के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
दो अहम खिलाड़ियों को गंवाने के बाद श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी ने पांचवें विकेट के लिए 53 रन जोड़कर एकबार फिर भारतीय पारी को मोमेंटम प्रदान किया. धनंजय डि सिल्वा ने श्रेयस को एलबीडब्ल्यू आउट कर इस साझेदारी का अंत किया. श्रेयस ने 27 रनोंं का योगदान दिया, जिसमें चौके शामिल रहे.
पंत का धमाकेदार प्रदर्शन
श्रेयस के आउट होने के बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने शानदार खेल दिखाते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों की कमर तोड़ दी. पंत अर्धशतक बनाने के बाद कुछ ज्यादा ही आक्रामक हो गए. उन्होंने एम्बुलडेनिया की जमकर खबर लेते हुए एक ओवर में 22 रन बटोरे. हालांकि पंत दुर्भाग्यशाली रहे और शतक बनाने से महज छह रन पीछे रह गए. उन्हें सुरंगा लकमल ने बोल्ड आउट किया. पंत गेंद को डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन वह बॉल की लाइन को मिस कर बैठे. ऋषभ पंत ने 97 गेंदों पर नौ चौके एवं चार छक्के की मदद से 96 रनोंं की शानदार पारी खेली.
पंत और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 104 रनोंं की साझेदारी की. पंत के आउट होने के बाद जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया. श्रीलंका की ओर से लसिथ एम्बुलडेनिया ने अब तक दो विकेट चटकाए हैं. वहीं , विश्वा फर्नांडो, सुरंगा लकमल, धनंजय डि सिल्वा और लाहिरु कुमारा को एक-एक विकेट हासिल हुआ है.