नई दिल्ली l फ्रांस ने कहा है कि रूस के मुद्दे पर भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अधिक सशक्त भूमिका निभाए. भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने मंगलवार को कहा कि फ्रांस चाहता है कि भारत इस मसले पर अपना रुख बिना लाग-लपेट के सबके सामने रखे.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में फ्रांस यूक्रेन में रूसी हमले के बाद उत्पन्न मानवीय संकट को लेकर चर्चा के लिए एक प्रस्ताव लेकर आया. इसी बीच फ्रांस के राजदूत ने भारत को लेकर ये बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि भारत इस मसले पर साफ-साफ अपनी बात रखे.’
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में फ्रांसीसी राजदूत ने कहा कि फ्रांस स्वायत्तता पर भारत के फोकस को समझता है और उसका सम्मान करता है. लेकिन यूक्रेन की कार्रवाई बेवजह की आक्रामकता थी और फ्रांस को उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अगली बैठकों में भारत और अधिक मजबूती से अपनी बात रखेगा.
उन्होंने कहा कि भारत यूएनएससी में एक शक्तिशाली आवाज है इसलिए ये अत्यंत महत्वपूर्ण है कि आने वाली बैठकों में उसका वोट उसके शब्दों से मेल खाता हो.
संयुक्त राष्ट्र में मतदान से परहेज करता रहा है भारत
भारत ने अब तक संयुक्त राष्ट्र की अलग-अलग संस्थाओं में यूक्रेन से संबंधित सभी 6 प्रस्तावों पर मतदान से परहेज किया है. भारत ने यूक्रेन में रूसी हमले की भी अब तक निंदा नहीं की है. हालांकि, भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय कानून, देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने का आह्वान जरूर किया है.
लेनिन ने कहा कि फ्रांस भी रूस के साथ लगातार बातचीत कर रहा है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पिछले एक महीने में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से 11 बार बात कर चुके हैं. लेनिन ने कहा कि बातचीत के बावजूद फ्रांस ने रूस पर लगे प्रतिबंधों का समर्थन किया है ताकि इससे रूस पर दबाव बने.
उन्होंने कहा कि फ्रांस की स्थिति उसकी अपनी रणनीतिक स्वायत्तता के अनुरूप है, जिसके तहत फ्रांस अमेरिका पर अपनी निर्भरता को कम करने के लिए यूरोपीय संघ की आवश्यकता पर जोर देता है.
उन्होंने कहा, ‘हम भारत की तरह हैं. हम संप्रभु देश हैं और अपने दम पर निर्णय लेना पसंद करते हैं. हम पूरी तरह से समझते हैं और इस बात का सम्मान करते हैं कि भारत भी ऐसा ही करता है. लेकिन जब कोई आक्रमण होता है तो आपको अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी. हमें नहीं लगता है कि ये 2 देशों के बीच का युद्ध है. यह बिना किसी उकसावे के लोकतंत्र के खिलाफ एक गैर-लोकतांत्रिक देश का युद्ध है. यूक्रेन में नाटो सेनाएं नहीं थीं और यूक्रेन को नाटो में शामिल करने की भी कोई योजना नहीं थी.’
भारत को रूस की आक्रामकता की आलोचना के लिए मना रहा फ्रांस
राजदूत ने कहा कि फ्रांस यूक्रेन के लोगों और उनके राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साहस का सम्मान करते हैं. लेनिन ने कहा, ‘बहुत से देशों को ये बात समझ आ गई है कि ये रूसी आक्रामकता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में देशों के अपार वोट से ये बात स्पष्ट हो गई है. हम चाहते हैं कि भारत भी इसमें शामिल हो.’ उन्होंने कहा कि फ्रांस और यूरोपीय यूनियन चाहते हैं कि उनके सहयोगी उन मूल्यों का पालन करें जिस पर उनके रिश्ते आधारित हैं.
यूरोपीय यूनियन की प्रेसिडेंसी फिलहाल फ्रांस के पास है और भारत के साथ भी फ्रांस के रिश्ते काफी मजबूत हैं. राजदूत ने कहा कि फ्रांस रूस के साथ कोई युद्ध नहीं कर रहा है और रूस के लोगों के साथ उसका पुराना संबंध है. लेनिन ने उम्मीद जताई कि यूक्रेन को मानवीय सहायता के प्रस्ताव पर यूएनएससी में चल रही चर्चा पर अधिक से अधिक देशों का समर्थन मिलेगा.